जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा निर्जला एकादशी पर नि:शुल्क मिल्क रोज वितरण सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया | एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट कार्यकर्ताओं ने 1100 लीटर दूध का मिल्क रोज बनाकर निर्जला एकादशी पर वितरण किया ।
हजारों लोगों ने तेज धूप में ठंडा जल एवं मिल्क रोज पीकर प्यास बुझाई । सैकड़ों लोगों ने एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तेज गर्मी में आपके द्वारा यह एक सराहनीय पहल है ।
एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट अध्यक्ष कन्हैया लाल सैनी ने बताया कि किसी को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है | सभी सहयोगी और कार्यकर्ताओं के सहयोग से ये कार्य संपन्न हुआ है |
एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट के आदर्श स्वामी ने बताया कि यह कार्यक्रम हम पिछले 3 वर्षों से आयोजित कर रहे हैं | एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट सदैव हर सामाजिक कार्यक्रम में तत्पर रहता है | हमारा उद्देश्य हर जरूरतमंद को रोटी, कपड़ा, शिक्षा, चिकित्सा, उपलब्ध करवाना है।
इस दौरान आदर्श स्वामी, श्याम लाल सेन, रामलाल गुर्जर, गोलू, कालू, विनीत, अंकुश, आदित्य, रामकिशोर सैनी, आशीष कुमार सेन, राजेश अग्रवाल, भागचंद स्वामी, राकेश जांगिड़, गणेश कुमार सैनी, विनोद कुमार सैनी, रवि सैनी, राहुल सैनी, विनोद सैनी, दीपक शर्मा, महावीर यादव, बलराम यादव, विष्णु शर्मा, अर्जुन लाल सैनी, टिंकू कुमारी योगी, मुकेश कुमार सेन, पंकज कुमार सैनी, सुनील कुमार सैनी, राहुल प्रजापत, बनवारी लाल सैनी, अभिषेक योगी, रविकांत सांखला, संजय कुमार योगी, विशाल पारीक, मोहन जाट, हिमांशु स्वामी, ओम प्रकाश सैनी, कैलाश चंद सैनी, नरेंद्र सांखला, संजय स्वामी, विजय सैनी, वाशु देव सिंधी, जगदीश स्वामी, राम सिंह जाट आदि ने सहयोग किया ।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments