ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर में बालिकाओं ने फैशन शो में बिखेरा जलवा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर की ओर से 17 मई से 25 जून तक हैप्पी होम स्कूल प्रताप नगर में संचालित हो रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में ब्यूटीशियन कोर्स की बालिकाओं ने फैशन शो के माध्यम से रेंप वाक पर अपने जलवे बिखेरे।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं प्रधान शिविराधिपति सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में विभिन्न कौशल विकास के  काम काज 05 से 45 वर्ष आयु वर्गों के बालक बालिकाएं छात्र-छात्राएं एवं कामकाजी महिला सीख रही है। शिविर में ब्यूटीशियन विषय की प्फैशन शो  प्रतियोगिता प्रशिक्षिका शोभना भटनागर के नेतृत्व में  विजयलक्ष्मी वर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड मुख्यालय के आतिथ्य में संपन्न हुई।

इस अवसर पर करीब 25 छात्र-छात्राऐं ओर महिलाएं जो कि ब्यूटीशियन विषय का इस शिविर में प्रशिक्षण ले रही हैं ने विभिन्न प्रकार के मेकअप,हेयर स्टाइल, ड्रेस अप कर रैंप वॉक पर अपना जलवा बिखेरा।

शिविर के सहायक संचालक प्रेम शंकर सालवी ने बताया कि शिविर मैं विभिन्न कलाओं यथा सिलाई कढ़ाई बुनाई बैग बनाना पेंटिंग मेहंदी ब्यूटीशियन कुकिंग कंप्यूटर इंग्लिश स्पोकन गीत-संगीत नृत्य का प्रशिक्षण किशन लाल सालवी लक्ष्मण सिंह चौहान प्रेम शंकर सालवी जयकुमार गांधी सोहन लाल मेघवाल योगेश कुमार पालीवाल डेज़ी निशा मेसी चंचल गोयल शोभना भटनागर विशाल गुप्ता शुभम नामा विनोद शर्मा दे रहे हैं शिविर में राजस्थान पुलिस विभाग के माध्यम से सात दिवसीय बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण राजस्थान पुलिस की डीवाईएसपी चेतना भाटी की कुशल नेतृत्व  मिनाक्षी गरासिया ओर भावना मेघवाल द्वारा दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुष्कर लाल चौधरी स्काउट  मास्टर द्वारा प्रतिदिन सुबह स्वाध्याय शैसन में योगासन मेडिटेशन का अभ्यास कराया जा है। शिविर में एक दिवसीय बाहरी ब्राह्मण का आयोजन भी किया जायेगा।

शिविर के दर्शक दिवस एवं समापन समारोह के अवसर पर शिविर  में शिविरार्थियों द्वारा उत्पादित सामग्री को जनमानस के अवलोकनार्थ प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित भी किया गया है।

मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए विजय लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि आत्म स्वावलंबन एवं स्वरोजगार और श्रम के निष्ठा जागृत करने का सशक्त माध्यम है यह अभिरुचि शिविर। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सीखने और सिखाने वाले दोनों पक्षों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए शिविर के आयोजन को सफल बताया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments