जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
दौसा (संस्कार सृजन) आज के दौर में जहां होटलों में पार्टी करके जन्मदिन मनाने की होड़ सी मची है, वहीं दूसरी ओर लोग समाजसेवा के अनेकों कार्य करके जन्मदिन मनाते है। इसी का जीता जागता उदाहरण है मां सरस्वती ब्लड डोनेशन टीम दौसा के तत्वावधान में संस्थापक रक्तदाता रामकेश मीना की बेटी अभिका ब्याडवाल के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना, जिसमें 15 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि दौसा पंचायत समिति के प्रधान प्रहलाद नारायण मीणा, अध्यक्षता पार्षद मंजू मीणा ने की। साथ ही भामाशाह सीताराम मीणा व सिद्धिविनायक के डायरेक्टर रमेश चंद मीणा, मानसिंह मीना हरिपुरा, दिल्ली पुलिस से रामधन मीणा भी विशेष गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। संस्था की ओर से मुख्य अतिथि का साफा, माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
संस्थापक रक्तदाता रामकेश मीना ने बताया कि पिछले दो वर्षों से बेटी अभिका ब्याडवाल के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं। इसी निमित्त इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसमाज के रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी रक्तदाताओं को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।टीम के सक्रिय सदस्य कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि शिविर में दिनेश बंशीवाल, अजय टाटा, दिनेश मीना नकवाल ,आर आर फाउंडेशन से अजय कुंदन, राम के स्टाफ से प्रदीप यादव, आशीष, गणपत आदि मौजूद रहे। शिविर में दयाराम मीणा, किरोडी लाल मीणा सुमित कुमार बैरवा अजय ,पवन कुण्डारा, दीपक कुण्डारा, विनोद शर्मा, लोकेश बैरवा, दयाराम बैरवा, रायसिंह गुर्जर, लखन आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। भामाशाह सीताराम मीना तन संस्था की ओर से सभी पधारे हुए अतिथियों व रक्तदान करने वाले भाइयों का आभार प्रकट किया।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments