निर्जला एकादशी पर किया ठंडाई वितरण

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) सी स्कीम, अशोक नगर थाने के पास युधिष्ठिर मार्ग में निर्जला एकादशी पर ठंडाई वितरण का कार्यक्रम किया गया ।  कार्यक्रम का शुभारंम मुख्य अथिति कमिश्नर इनकम टैक्स जयपुर राजस्थान शैलेंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि वार्ड नं. 46 पार्षद उत्तम शर्मा के द्वारा राहगीरों को ठंडाई (शरबत ) वितरण कर किया गया । 

कार्यक्रम संयोजक दयाराम कसाना ने बताया कि प्रतिवर्ष निर्जला एकादशी पर गर्मी से राहत के लिए राहगीरों को ठंडाई (शरबत ) पिलाई जाती है। पब्लिक हेल्थ ग्रुप अध्यक्ष जेपी बुनकर ने बताया कि सामाजिक कार्य सभी के सहयोग से संपन्न हो रहे हैं। इससे पहले भी गर्मी के मौसम में जल सेवा का कार्यक्रम ग्रुप के द्वारा किया गया । 

व्यवस्थापक राजकुमार सेन ने संपूर्ण व्यवस्था को करते हुए आए हुए अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया और लोगों को इस सामाजिक मुहिम से जुड़ने के लिए अपील की। 


इस दौरान समाजसेवी सुनील जैन, बनवारी लाल, शत्रुंजय  सिंह, मनीषा कुमावत, रोशन लाल बैरवा, जगदीश वैष्णव, फौजी गुर्जर, बाबूलाल कुमावत निर्मल रॉय, महेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, रामवतार यादव, रामावतार शर्मा, मनोहर सिंह, घनश्याम दास ब्रम्हभट, भीम सिंह कसाना, महेश  कुमार आदि रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments