ललवाडी- रजवास में 8 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

टोंक (संस्कार सृजन) प्रतिवर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता हैं। इस बार 8वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ललवाडी टोंक में मनाया गया। आयुष विभाग राजस्थान सरकार के दिशा निर्देशानुसार राजकीय आयुर्वेद औषधालय ललवाडी के आयुर्वेद चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार बैरवा के नेतृत्व में कंपाउंडर अवधेश कुमार शर्मा और योग प्रशिक्षक दयाशंकर गुर्जर के साथ शशिकला बैरवा ने योग करवाया। 

इस दौरान 92 प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया। सरपंच ललवाडी देवलाल गुर्जर के सान्निध्य में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग प्रशिक्षक दया शंकर गुर्जर ने बताया कि ललवाडी और ग्राम पंचायत रजवास में योग प्रशिशक दयाराम गुर्जर योग प्रार्थना, चालन क्रियाएं, ताड़ासन,वृक्षासन, पादहस्तासन,अर्धचक्रासन,त्रिकोणासन,भद्रासन,उष्ट्रासन, शशांकासन, उतानमंडूकासन, मरीच्यासन, मकरासन, भुजंगासन,शलभासन, सेतुबंधासन,उत्तानपादसन, हलासन,पवनमुक्तासन,श्वासन व अनुलोम-विलोम आदि योगासन व योगिक क्रियाओं का योगाभ्यास  करवाया गया।

कार्यक्रम में गिर्राज सैनी, विद्यालय स्टाफ राधेश्याम स्वामी, सत्यनारायण वर्मा, पप्पू लाल जाट, दिनेश गोयल, शकुन्तला जैन, सीमा सोनी, प्रभु सिंह, खेमराज जैन, नमन जैन, लक्ष्मण सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments