डाॅ. अजय कुमार मौर्य को मिला राष्ट्र गौरव अवार्ड- 2022

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) भव्या इन्टरनेशनल फाउण्डेशन (वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पोषित संस्था, राजस्थान) द्वारा साहित्य, शिक्षा और अनुसन्धान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रत्येक वर्ष "राष्ट्र गौरव अवार्ड" प्रदान किया जाता है। वर्ष 2022 का यह अवार्ड सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के डाॅ. अजय कुमार मौर्य को अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य ऑडिटोरियम, शास्त्री नगर, जयपुर, राजस्थान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में दिया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रख्यात पत्रकार पवन कपूर, नई दिल्ली; मुख्य अतिथि डाॅ. परीन सोमानी, लंदन द्वारा प्रदान किया गया। इसमें प्रशस्ति-पत्र, बैच, मोमेंटो और राजस्थानी पगड़ी आदि देकर सम्मानित किया गया।


सेवा और परोपकार की भावनायें समाज को एक नई दिशा देती है। दूरदर्शिता और समाज के कल्याण हेतु सकारात्मक विचारधारा, राष्ट्र परिवार और समाज के प्रति समर्पण की भावना और शिक्षा, साहित्य और अनुसन्धान में डाॅ. मौर्य की बेहतर मेहनत को देखकर सम्मानित किया गया।

इसके पहले भी मौर्य को सन् 2013 में राज्यपाल पुरस्कार, 2014 में बौद्धरत्न पुरस्कार, 2020 में बेस्ट अचिवर अवार्ड-2020, 2021 में  भगवान् बुद्ध फेलोशिप राष्ट्रीय सम्मान-2021 और 2022 में भारत माता अभिनन्दन सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि डाॅ. मौर्य का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के चिरईगाॅव विकास खण्ड के अन्तर्गत सीवों गाँव में हुआ था। आपके पिता का नाम कालिका प्रसाद मौर्य एवं माता का नाम सहदेई मौर्या है। आपकी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव के प्राथमिक विद्यालय में हुई। जूनियर हाईस्कूल की शिक्षा श्री गांधी इण्टरमीडिएट काॅलेज, गौराकला से 2003 में हुई तथा हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की शिक्षा महाबोधि सोसायटी ऑफ इण्डिया द्वारा स्थापित महाबोधि इण्टर कॉलेज, सारनाथ से सन् 2007 सम्पन्न हुई। उसके बाद आप महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी से ग्रेजुएशन और दर्शनशास्त्र विषय से पोस्ट- ग्रेजुएशन किया। इसके बाद आपने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के तुलनात्मक धर्म दर्शन विभाग से डाॅ. कुञ्जबिहारी द्विवेदी के निर्देशन में "प्रतीत्यसमुत्पादसिद्धान्तस्य दार्शनिकमनुशीलनम्" विषय पर विद्यावारिधि की उपाधि प्राप्त किया।

इनके द्वारा सन् 2017 में खुद्दकपाठ, 2018 में सिगालोवादसुत्त और 2019 में डाॅ. बी. आर. अम्बेडकर का सामाजिक चिन्तन का सम्पादन किया गया है। दर्जनों शोध-लेख प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में आप 3 दर्जनों से अधिक शोध पत्रों का वाचन कर चुके हैं। 


    

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments