चौमूं माली समाज ने 12 प्रतिशत आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सैनी, माली, कुशवाहा, मौर्य, शाक्य समाज को ओबीसी में 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर माली समाज चौमूं के  सैकड़ों लोगों ने माली समाज विकास समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी के नेतृत्व में बस स्टैंड स्थित सैनी समाज सभा भवन से रैली निकालकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम सीमा खेतान को ज्ञापन सौंपा |


युवाओं ने लगाए नारे :- 

रैली सैनी समाज सभा भवन से रवाना होकर बस स्टैंड होती हुई थाना मोड़,जयपुर रोड दरगाह  होती हुई एसडीएम कार्यालय पहुंची | युवाओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले अमर रहे, माता सावित्री बाई फुले अमर रहे और हम हमारा हक़ मांगते नहीं मांगते भीख के जबरदस्त नारे लगाए |

फूल व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत :- 

जैसे ही रैली बस स्टैंड पहुंची तो फूल व्यापारियों ने राजू फ्लावर डेकोरेटर्स के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर समाज बंधुओं का जोरदार स्वागत किया |

इस मांग को लेकर दिया ज्ञापन :-

ज्ञापन में बताया की सैनी ,माली,कुशवाह, मौर्य, शाक्य समाज ओबीसी कोटा के अंतर्गत आता है जिसमें वर्तमान में अनेक जातियां सम्मिलित हैं, इन जातियों में ओबीसी आरक्षण लाभ ज्यादातर अगडी जातियां उठा रही है और सैनी, माली ,कुशवाहा, मौर्य समाज वंचित रह जाता है | राजस्थान में जाति अनुपात जनसंख्या से भी सैनी समाज वर्तमान आरक्षण में विभिन्न नौकरियों, महकमों आदि में अपनी साझेदारी प्राप्त करने में असमर्थ है | सभी क्षेत्रों में अपना वजूद कायम रखने में तब तक आगे नहीं आ सकता जब तक ओबीसी आरक्षण में इस असमानता को दूर नहीं किया जा सकता | वर्तमान आरक्षण की इस जातिगत स्पर्धा में समाज अपने आप को अलग-थलग महसूस कर रहा है | यह अगड़ी जातियां वर्तमान आरक्षण का पूरा लाभ उठा रही है |

ज्ञापन में मांग की गई कि आरक्षण की हमारी इस मांग को स्वीकार करते हुए 12 प्रतिशत आरक्षण स्वीकृत किया जाए जिससे सैनी, माली ,कुशवाहा, शाक्य ,मौर्य समाज को भी आरक्षण का लाभ मिल सके एवं सभी क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत कर सके | गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन हुए थे |

पुलिस की रही चाक चौबंद व्यवस्था :- 

प्रदेश में धरा 144 लगने के कारण पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही | इस दौरान चौमूं एसीपी राजेंद्र सिंह निर्वाण,चौमूं थानाधिकारी हेमराज मूंड माय जाप्ते के मौजूद रहे |

ये समाजबन्धु रहे मौजूद :-

 इस दौरान भवन निर्माण समिति अध्यक्ष सायर सिंह तंवर, घीसा लाल सैनी महामंत्री, कन्हैयालाल सैनी संयुक्त मंत्री, रामेश्वर सिंगोदिया सह कोषाध्यक्ष,गणेश नारायण बेनाडिया ,राधेश्याम तंवर पूर्व अध्यक्ष, प्रहलाद अधोप्या पूर्व अध्यक्ष, मदनलाल मालेरिया पूर्व महामंत्री, छितरमल बबेरवाल मंत्री, लल्लूराम सैनी सदस्य राजस्थान एग्रो स्टेट, कैलाश चन्द्र सैनी पूर्व सरपंच, हीरालाल पाच्या,  दानाराम  तंवर, राजकुमार सैनी ईटावा, नाथूराम बिश्ननालिया, धीरेन्द सैनी पार्षद, अभिषेक सैनी, सुरेंद्र सैनी,सीताराम चांदोलिया, कालूराम सांखला पूर्व उप सरपंच, कानाराम पंवार, भंवरलाल पापटवान, प्रभाती लाल सोनगरिया,श्रवण राई, गजानंद तंवर, राम प्रकाश राई,मोहनलाल  तंवर, रामबाबू सिंगाडिया, कैलाश चंद्र चांदोलिया,प्रवीण सैनी ,सुनील सैनी ,ममता सैनी, अंजू सैनी, शिला सैनी, हंसा सैनी, ओम प्रकाश भगत, दिव्या सैनी, आरती सैनी, नीलम सैनी, राजकुमार काकरवाल, रवि कुमार सैनी, प्रभाती लाल सैनी, राकेश बागड़ी, नेमीचंद पवार ,शिव शंकर राई, देवेंद्र, महेश, मुकेश सैनी,पिंटू सैनी,ओम प्रकाश सैनी आदि गणमान्य समाज के लोग मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004


Post a Comment

0 Comments