अधिकारों की सुरक्षा हेतु संघर्ष जारी रहेगा, बहुजन संगठित रहें : के.सी. घुमरिया

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) सीकर रोड स्थित गैलेक्सी होटल में मानव जन जागृति संस्थान द्वारा राजस्थान प्रदेश की 72 संस्था के पदाधिकारियों एवं 97 कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक पुलिस इंस्पेक्टर इंद्रराज मरोड़िया एवं संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने सभी अतिथियों का माला, साफा पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.सी. घुमरिया सेवानिवृत्त आईआरएस ने कहा कि यदि अधिकारों से छेड़छाड़ की तो बहुजन विचार धारा के लोगों की ओर से हमेशा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि संघर्ष के लिए हमेशा बहुजन विचारधारा के लोगों को संगठित रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जी.सी. राय सेवानिवृत्त आईपीएस ने कहा कि सामाजिक एकता के लिए संस्था द्वारा किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय है, ऐसा पहली बार हुआ है जब समाज सेवा करने वाले समाजसेवियों का एक साथ इतनी संख्या में इकट्ठा होना सामाजिक एकता का परिचय है। निश्चित तौर पर समाज को दिशा प्रदान कर रहे समाजसेवियों का समय-समय पर सम्मान होते रहना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि डॉ. रणजीत मेहरानियां ने सभी संस्था के पदाधिकारी से अपील की अपने अधिकारों की सुरक्षा हेतु बहुजन विचारधारा के लोग संघर्ष के लिए हमेशा आगे रहें। सेवानिवृत्त वित्तीय सलाहकार इंद्राज सिंह ने कहा कि सभी लोग शिक्षा के ऊपर अधिक से अधिक जोर दें, शिक्षा से ही उन्नति संभव है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

इस दौरान लोगों के द्वारा लोगों द्वारा लगाए गए जय भीम के नारों से पंडाल गुंजायमान हो गया। विशिष्ट अतिथि जयलाल सिंह पूर्व प्राचार्य, नानूराम मलोदिया वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान जी.सी. लाखीवाल संस्थान के मुख्य भामाशाह मजदूर दिवस के अवसर पर सामाजिक समानता का परिचय देते हुए कजोड़मल तड़दिया आरसीसी ठेकेदार को विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर बिठाकर सामाजिक जाजम पर ना कोई बड़ा न कोई छोटा का एक बहुत अच्छा संदेश आयोजकों द्वारा दिया गया। मंच का संचालन पवन चलावरिया ने किया। इस दौरान पर संस्था के महासचिव गोपाललाल बुनकर, कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल, प्रदेश सचिव राजेंद्र वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य गोपाल सोगन, सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, सभी संस्थाओं के अध्यक्ष, महासचिव, सरपंच एवं सामाजिक कार्यकर्ता सहित सैकडों मौजूद रहे।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments