आज से लेकर 16 मई तक आयोजित होगी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान में 4 हजार 588 पदों के लिए प्रदेश के 470 परीक्षा केंद्र पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है।भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई तक चार दिन दो परियों में प्रदेश के 32 जिलों में आयोजित होगी। जिसके लिए 18 लाख 86 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में आज दो परियों में चार लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। इस दौरान पहली पारी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को नंगे पैर प्रवेश दिया गया।


जबकि प्रदेश में नकल रोकने के लिए जहा परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए है। साथ ही युवतियों के गहने उतरवाए गए। वहीं, भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए ATS और SOG की टीम भी निगरानी रखेगी।जिसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू होगी। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे शुरू होगी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी 30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाया। तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इसके साथ ही किसी भी प्रकार की नकल संबंधी सामग्री पाए जाने पर अभ्यर्थी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस परीक्षा में डिजिटल बायोमेट्रिक तरीके से अभ्यर्थियों की पहचान की जानी है। इसके लिए बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लिया जाना है। कोई भी अभ्यर्थी अपने अंगूठे पर मेंहदी या स्याही लगाकर आता है और बायोमैट्रिक उसे नहीं लेती तो उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। फोटो पहचान पत्र और बहुत कम सामान के साथ ही एंट्री दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़ी जरूरी खबर

मैटल की कोई भी वस्तु पहन कर नहीं आए तो परेशानी कम उठानी पडेगी। परीक्षा केंद्र पर यथा सम्भव वीडियोग्राफी के साथ ही उड़नदस्ता दलो द्वारा आकस्मिक चेकिंग की जाएगी। मोबाइल जैमर केंद्रों पर लगा दिए गए हैं। फिर चाहे वीक्षक हो, निगरानी रखने वाली पुलिस हो या फिर अन्य कोई स्टाफ हो, परिसर के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति किसी को नहीं है।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004. 

Post a Comment

0 Comments