लक्षमनगढ में हुई मोक्ष वाहिनी शुरुआत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार सृजन) लक्षमनगढ महानगरों व बड़े-बड़े शहरों की तर्ज पर लक्षमनगढ में भी अब एक नई और शानदार शुरुआत हुई है । जो एक अच्छी पहल व सराहनीय कदम प्रयास है । जिसके लिए भामाशाह , दानदाताओं व लक्षमनगढ नागरिक परिषद बधाई की पात्र है। जिन्होंने लक्षमनगढ जैसे छोटे से कस्बे में महानगरों व बड़े- बड़े शहरों जैसी सुविधा शुरू करने की एक नई पहल की है ।

हाल ही में जाने माने समाजसेवी भामाशाह व उधोगपति अशोक चुडीवाला, ब्रह्मदत्त चौथमल भूत स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष ललित भूत मंत्री विष्णु भूत के आर्थिक सहयोग से लक्षमनगढ नागरिक परिषद को प्रदत्त मोक्ष वाहिनी की। 

शहर के दुरस्त क्षेत्र व विपरीत परिस्थितियों में अंतिम संस्कार के लिए घर से मोक्षधाम तक ले जाने में होने वाली परेशानी व दिक्कत से निजात के लिए मोक्ष वाहिनी का उपयोग होने से शोकाकुल परिजनों व उनके शुभचिंतकों को होने वाली परेशानी का अब कुछ हद तक निवारण हो सकेगा। 

यह भी पढ़ेंरक्तदान जीवनदान फॉउंडेशन ने बचाई युवक की जान

परिषद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोक्ष वाहिनी का उपयोग शोकाकुल के घर से मोक्षधाम तक के लिए किया जा सकेगा जिसके लिए परिषद के कार्यालय से सम्पर्क कर वाहिनी को बुलाया जा सकेगा तथा वाहिनी में दिवंगत आत्मा को ससम्मान रखा जा सकेगा तथा पार्थिक देह के साथ वाहिनी मे 3-4 परिजन बैठकर तथा शुभचिंतक वाहिनी के साथ रामधुन के साथ भजन कीर्तन के साथ मोक्षधाम जाकर अंतिम संस्कार कर सकेंगे। 

यह भी पढ़ें - महिलाओं के लिए शुरू होगा को-ऑपरेटिव बैंक -50,000 नए स्वयं सहायता समूहों का होगा गठन

हालांकि ऐसी सुविधा व व्यवस्था सीकर सहित बड़े शहरों व महानगरों में काफी पहले से ही प्रयोग में लाई जा चुकी है। अब ऐसी सुविधा लक्षमनगढ में भी मिल सकेंगी। निश्चित रूप से ऐसी सुविधा लक्षमनगढ को उपलब्ध कराने पर भामाशाह दानदाता व लक्षमनगढ नागरिक परिषद बधाई की पात्र है।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments