विधायक रामलाल शर्मा ने किया 10 लाख के निर्माण कार्य का शिलान्यास

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत कालाडेरा में नामदेव छिपा समाज के सामुदायिक भवन की चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक रामलाल शर्मा और पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव के द्वारा किया गया। विधायक कोष से 10 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की चारदीवारी निर्माण कार्य का विधायक रामलाल शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना कर नींव का पत्थर रखा और उपस्थित अतिथियों ने शिला पट्टिका का शिलान्यास किया। 

इस मौके विधायक रामलाल शर्मा ने कहा की पिछले 3 वर्षों में विधायक कोष से लगभग एक करोड़ 33 लाख 78 हजार रुपये के कार्य विधायक कोष के कालाडेरा में स्वीकृत किए गए हैं और आगे भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विधायक रामलाल शर्मा ने अपने संबोधन में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए पिछले साढ़े तीन वर्षों में कराए गए विकास कार्यों का विवरण जनता के सामने रखा। उन्होंने कॉन्ग्रेस शासनकाल को कोसते हुए कहा कि ये राज्य सरकार जनता के लिए पेयजल की व्यवस्था और बिजली की व्यवस्था करने में पूर्णत नाकाम साबित हुई है।


पिछले 3 वर्षों में विकास का पहिया पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो चुका है, जिससे गांवों में विकास कार्यो में रुकावट आई है और गांवो में पीने के पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो चुकी है। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार की योजना को पलीता लगाने का आरोप भी लगाया। साथ ही पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव, सरपंच अशोक शर्मा ने भी उपस्थित जनसभा को संबोधित किया।

इस मौके पर भाजपा देहात मंडल कालाडेरा अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, प्रांतीय छिपा समाज राजस्थान अध्यक्ष अशोक गोठवाल, जयपुर देहात छिपा समाज अध्यक्ष महेश छिपा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश दुसाद, पूर्व सरपंच विष्णु नागर, नामदेव छिपा समाज अध्यक्ष सुरेश दोसाया, नंदलाल कुमावत, भाजयुमो देहात मंडल कालाडेरा अध्यक्ष अशोक सैनी, श्रीकृष्ण नामा, सांवरमल नागर, मामराज, विनोद नागर, रिशपाल कुमावत, सुशील शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान खोज, मुकुट बिहारी, मालीराम शर्मा, धर्मेंद्र यादव, शंकर खोज, सोहन लाल कुमावत, सुमित नामा, उमराव सिंह, नेमीचंद शर्मा,  राजू नागर, मुन्नालाल छिपा, पिंटू दोसाया, पप्पू सहरिया, मुरारी रावत, मुकुट नामा सहित बड़ी संख्या में आमजन और महिलाये उपस्थित रही। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments