लंबित बजट घोषणाओं की कार्य योजना बनाकर समयबद्व क्रियान्वयन सुनिश्चित करें -मुख्य सचिव

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से लंबित बजट घोषणाओं की कार्य योजना बनाकर समयबद्व क्रियान्वयन सुनिश्चित करें जिससे आमजन को समय पर राहत मिल सकें।

मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में वर्ष 2020- 21 तथा वर्ष 2021-22 की विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में 14 विभागों की 111 बजट घोषणाओं की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभाग इन बजट घोषणाओं के लिए स्वयं के संसाधनों का भी उपयोग कर एक्शन प्लान बनाकर काम शुरु करें।


उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए के रिवाईज डीपीआर रेट से सभी विभागीय योजनाओं की टेंडर प्रकिया एक महिने में शुरु करें जिससे बजट घोषणाओं के काम को आगे बढ़ाया जा सके।


उन्होंने कहा कि वित्त विभाग से संबंधित लंबित बजट घोषणाओं के संबंध में शीघ्र ही मुख्य सचिव के स्तर पर वित्त विभाग के साथ मिलकर बैठक आयोजित की जाए। बैठक में उद्योग, शिक्षा एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने बजट घोषणाओं के सम्बंध में अपने-अपने विभाग की प्रगति से मुख्य सचिव को अवगत करवाया। 


इस अवसर पर उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. के. गोयल, आयोजना विभाग के सचिव जोगाराम सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, वित्त, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम सहित 14 विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 


 
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments