विधायक रामलाल शर्मा ने किया रियल क्रिकेट टैलेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) एडवांस स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी ट्रस्ट के अंतर्गत चल रही रियल क्रिकेट टैलेंट संस्था के सिलेक्शन मैच पैंथर क्रिकेट ग्राउंड और लक्ष्य क्रिकेट ग्राउंड चालू हो चुके हैं। आज पैंथर क्रिकेट स्टेडियम में ओपनिंग मैच खेला गया। इन मैचों में आए खिलाड़ी रियल क्रिकेट टैलेंट सर्च के माध्यम से आए हैं, जहां रियल क्रिकेट टैलेंट की पूरी टीम ने देश के अलग- अलग राज्यों में जाकर टैलेंट को खोजा और सिलेक्शन मैचों के लिए जयपुर आमंत्रित किया।

यह सभी एक्टिविटीज जो यह संस्था करवा रही है वह पूरी निशुल्क है और आगे भी निशुल्क ही रहेगी। इन सिलेक्शन मैचों के अंदर अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले टोटल 75 प्लेयर्स को इस संस्था द्वारा 2 साल की स्पॉन्सरशिप दी जाएगी। स्पॉन्सरशिप में पूरे 2 साल तक खिलाड़ियों का रहना, खाना, प्रैक्टिस क्रिकेट के सभी उपकरण टोटल 75 खिलाड़ियों को निशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है।  

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा मुख्य प्रवक्ता राजस्थान विधायक रामलाल शर्मा व विशिष्ट अतिथि पूर्व भारतीय खिलाड़ी किशोर कुमार शर्मा रहे । मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने छोटे नन्हे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और संस्था से मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments