राष्ट्रीय जनजाति स्काउट गाइड रोवर्स दल का किया गया भव्य स्वागत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में लियो इंटरनेशनल शिक्षण संस्थान बांसवाड़ा पर आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तरीय जनजाति स्काउट्स गाइड्स महोत्सव में मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के 09 रोवर्स के दल का रोवर लीडर डॉ हिमांशु जोशी के नेतृत्व में जिले का प्रतिनिधित्व कर लौटने पर आज सूरजपोल स्थित स्काउट्स गाइड्स मण्डल मुख्यालय पर रोवर लीडर डॉ.खुशपाल गर्ग, डॉ हिमांशु जोशी और दल में शामिल सभी रोवर्स का सुरेन्द्र कुमार पाण्डे एवं विजय लक्ष्मी वर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट व गाइड ने माल्यार्पण एवं सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


पांडे ने बताया कि यह दल राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव में जिले का  प्रतिनिधित्व करके लौटा है जिसमें राजस्थान प्रदेश के 1200 जनजाति स्काउट गाइड के अलावा 12 राज्यों के जनजाति स्काउट गाइड भी शामिल हुए थे रोवर्स के इस दल ने महोत्सव में स्काउट गाइड स्किल, कैंप क्राफ्ट,फूड प्लाजा,लोक गीत, लोक नृत्य लोक, संस्कृति आदान प्रदान,और अपने क्षेत्र की विशिष्ट उपलब्धियों के साथ ही ग्रुप की उपलब्धियों का प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर रोवर्स ने अपनी अनुभूतियों से अवगत कराया वंही डा खुशपाल गर्ग एवं हिमांशु जोशी ने अपने विचार व्यक्त किए। विजय लक्ष्मी वर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड ने सभी रोवर्स को श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए आभार प्रकट किया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments