राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

भीलवाड़ा (संस्कार सृजन) बस स्टैंड जहाजपुर स्थित खटीक धर्मशाला में राम कुमार मीणा की अध्यक्षता एवं प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मीणा के मुख्य अतिथि में आयोजित जिला सम्मेलन के कार्यक्रम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम आयोजक भीलवाड़ा युवा जिलाध्यक्ष अनिल मीणा ने प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मीणा, प्रदेश महामंत्री एवं भीलवाडा प्रभारी जे.पी. गुवारडी़, महिला मोर्चा की महामंत्री पुष्पा मीणा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उर्मिला रामावत का शाल, साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मीणा, महामंत्री जे.पी. गुवारडी, समाजसेवी राम कुमार बाबा, पुष्पा मीणा, उर्मिला रामावत ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।


इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदीश मीणा ने कहा कि प्रदेश के आरक्षित समाज के युवा पढ़ लिखकर एकजुटता का परिचय देते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लें। भीलवाड़ा के कार्यक्रम के बाद टोंक शहर के राहुल होटल में जिलाध्यक्ष मूलचंद बैरवा, विनोद मीणा एवं पुष्पा मीणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

प्रदेशाध्यक्ष व उनकी टीम का ममता गुर्जर, बीना जैन एवं जिलाध्यक्ष ने राजस्थानी परंपरा से साफा शॉल एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद की इकाई गांव और तहसील स्तर पर गठित की जाएंगी। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एडवोकेट मूलचंद बैरवा ने की। इस मौके पर मुकेश बागडी, शेष मानवताल, देशराज मीना, कालूराम रैगर, अंकित, महेंद्र मीना सहित सैकडों लोग मौजूद रहे। 



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments