हस्तेड़ा में सफाई नहीं रोगों की आशंका

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) कस्बे सहित आसपास के पंचायत के क्षेत्रों में स्वच्छता भारत अभियान के तहत भले ही संपूर्ण भारत में सफाई के महत्व को समझाने वाले अभियान चलाकर संस्था का संदेश दिया जा रहा हो , लेकिन कस्बे सहित आलीसर , मंडा- भिंडा , आष्टीकला ,सहित आधे दर्जन से भी ज्यादा ग्राम पंचायतों की यह हाल देखने को  मिल रहा है । इसको लेकर गली-  मोहल्लों में चरमरा गई साफ -  सफाई की व्यवस्था स्वच्छता अभियान की पोल खोल की नजर आ रही है ।

हालांकि स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन भी स्वस्थ भारत अभियानो  के तहत अभियानों के माध्यम से साफ - सफाई व्यवस्था बनाने का दावा कर रही है । लेकिन कस्बे के गली मोहल्लों में गंदगी कुछ और ही बयां कर रही है  । ग्रामीणों ने बताया कि कि कस्बे के कई गली मोहल्लों में बनी नालियां के जगह - जगह क्षतिग्रस्त होने से गंदा पानी रास्ते के बीच ही भरा रहता है इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस गंदे पानी से दिन भर दुर्गंध आने से इधर-उधर से आने वाले राहगीरों व आसपास के लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है । 

जबकि इस गंदे पानी ने तालाब का रूप लेने से मच्छर पनपने से बीमारियों फैलने की आशंका बनी रहती है ।  जबकि ग्रामीणों का कहना है कि कई बार पंचायत प्रशासन अपनी ओर से साफ - सफाई भी करा चुकी लेकिन ठेकेदारों की मनमर्जी के कारण आज भी इन नालियों में मैन बाजार में कचरे का ढेर लगा हुआ है इससे ग्रामीणों का कहना है कि इस गंदगी को वह पानी निकासी की साफ सफाई करवाने की मांग की है ।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments