हनुतपुरा के हंसराज देवंदा को माइक्रोसॉफ्ट से 1 करोड़ 45 लाख का मिला पैकेज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत हनुतपुरा निवासी आईआईटियन हंसराज देवंदा का माइक्रोसॉफ्ट में 1 करोड़ 45 लाख के सालाना पैकेज पर प्रिंसिपल सॉफ्टवेयर इंजिनियर के पद पर चयन हुआ । 

इस अवसर पर हंसराज देवन्दा ने बताया की कोरोना काल में अमेज़ॉन के लिए घर से काम करना काफी मददगार रहा। वर्क फ्रॉम होम की वजह से वे अपना बचा हुआ टाइम नए टेक्नोलॉजी सीखने में बिताया। हंसराज ने अपनी स्कूलिंग मुरलीपुरा और धानोता के सरकारी स्कूल से की है और आईआईटी मुंबई से, कंप्यूटर साइंस में बी टेक एवं एम.टेक किया है । 

हंसराज की ये उपलब्धि गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक है। हंसराज ने बताया की गांवों में बहुत से प्रतिभाशाली छात्र मार्गदर्शन के अभाव में सही कैरियर का चयन नहीं कर पाते है | छात्रों को उनके रुचि के अनुसार सब्जेक्ट और करियर चुनने देना चाहिए । मैथ्स सब्जेक्ट लेने से डरते है गांव के छात्र, लेकिन हिम्मत और लगन से तैयारी करें तो सब कुछ संभव है | 

शाहपुरा के हनुतपुरा गांव निवासी देवंदा का कहना है कि ग्रामीण पृष्टभूमि और हिंदी माध्यम से होने के कारण अंग्रेजी की वजह से उनको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा | बाद में आईआईटी में पढ़ाई के साथ इस सब्जेक्ट में भी मजबूत पकड़ हासिल कर ली। वे गांव के जरूरतमंद छात्रों का हर संभव मार्गदर्शन करते रहते है । अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता तथा नानी ,नाना चौथमल मान और अपने परिजनों को दिया है ।

गौरतलब है कि अभी अमेज़न में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजिनियर के पद पर कार्यरत है। माइक्रोसॉफ्ट के अलावा उबर एवम फेसबुक से भी उनको सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट पद ऑफर हुआ है। 

रिपोर्ट :- भगवान सहाय यादव


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004. 

Post a Comment

0 Comments