सीएम गहलोत ने फिर कसा सचिन पायलट पर तंज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) कांग्रेस मेंबरशिप अभियान की धीमी रफ्तार को तेज करने के लिए मुख्यमंत्री निवास पर बुलाई गई बैठक में पार्टी के अंदरूनी हालात पर नेताओं ने जमकर सवाल उठाए। मीटिंग में सीएम अशोक गहलोत ने बैठक में एक बार फिर नाम लिए बिना सचिन पायलट पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा- 'जो लोग मुझ पर यह आरोप लगाते हैं कि पार्टी के लिए खून-पसीना बहाकर सरकार बनाने वाले कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होती, उनके यहां भी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होती। आरोप लगाने वाले खुद भी कार्यकर्ताओं की नहीं सुनते।'

उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट कई बार पार्टी के लिए खून-पसीना बहाकर सरकार में लाने वाले कार्यकर्ताओं की सुनवाई करने के बयान दे चुके हैं। गहलोत ने उसी बात पर तंज कसा है। उधर, पार्टी बैठक में संगठन चुनाव के लिए सहायक चुनाव अधिकारी कांग्रेस नेता अजय कुमार टुन्ना ने सीएम और बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने की बात कही।

गहलोत बोले- पता नहीं कब किसकी लॉटरी लग जाए, डोटासरा बोले- जैसे मेरी लगी
बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने कहा- राजनीतिक नियुक्तियों में देरी पर भी कई बातें हुईं। अब राजनीतिक नियुक्तियां भी हो गईं। कई नेताओं को मौका दिया है। कांग्रेस में काम करते रहना चाहिए, पता नहीं कब किसकी लॉटरी लग जाए। इस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मजाकिया लहजे में कहा- जैसे मेरी लग गई। डोटासरा के इस कमेंट पर सियासी हलकों में खूब चर्चाएं हो रही हैं।

गहलोत ने आगे कहा कि मैं 1977 में चुनाव लड़ा, पार्टी ने सोचा कोई और नहीं है, यह काम कर रहा है तो इसे ही टिकट दे दिया जाए। मुझे भी इसी तरह मौका मिला था। पार्टी जो टास्क दे उसे पूरा करना चाहिए, इसी तरह सब मिलकर मेंबरशिप अभियान में जोर शोर से जुटें।

अजय कुमार बोले- कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही
संगठन चुनाव के लिए नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी कांग्रेस नेता अजय कुमार टुन्ना ने कहा- पार्टी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। मैं कई जिलों में गया हूं, कार्यकर्ताओं की यह आम शिकायत है कि उनकी सुनवाई नहीं होती, इस वजह से कार्यकर्ताओं में निराशा है और इसका असर मेंबरशिप अभियान पर पड़ा है। कम मेंबरशिप का सबसे बड़ा कारण यही है। मैं पूरे राजस्थान में कार्यकर्ताओं के बीच घूम रहा हूं, हालत खराब है। हम पार्टी प्लेटफॉर्म पर चर्चा कर रहे हैं, इसलिए घर में तो सच ही बोलेंगे।


अजय टुन्ना द्वारा इस तरह कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने की बात उठाने पर बैठक में जमकर तालियां बजी। इसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मोर्चा संभाला और अजय कुमार के हाथ से माइक लेकर खुद भाषण शुरू कर दिया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments