आजादी के अमृत महोत्सव में मातृशक्ति सम्मान समारोह में महिलाओं का हुआ अभिनंदन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उज्जैन (संस्कार सृजन) राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 10वें वर्ष में मातृशक्ति सम्मान समारोह में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मालवा प्रांत की शिक्षा, साहित्य, संस्कृति एवं समाजसेवा में सक्रिय महिलाओं को मातृशक्ति सम्मान से भव्य समारोह में भारतीय नववर्ष पर शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं काव्य गोष्ठी भी सम्पन्न हुई।

राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि मातृशक्ति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री सुरेशचन्द्र शुक्ल(ओस्लो नार्वे), प्रमुख अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी(अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर), विशिष्ट अतिथि डॉ. देवेन्द्र जोशी(पत्रकार-वरिष्ठ साहित्यकार) एवं डॉ. संतोष पंड्या(निदेशक संस्कृत कालिदास अकादमी उज्जैन), मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा(अध्यक्ष कला संकाय, कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) एवं अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा(अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना) तथा विशिष्ट अतिथि श्री जीवनप्रकाश आर्य (अध्यक्ष आर्य समाज उज्जैन) एवं डॉ. शीला कुशवाह(शीलेश्वरी देवी) उपस्थित रहे। संगोष्ठी का विषय - ‘‘मातृवंदना धर्म, अध्यात्म, विज्ञान के परिप्रेक्ष्य में‘‘ में आयोजित की गई। काव्य गोष्ठी-‘‘नारी जागरण : मातृवंदना एवं भारतीय संस्कृति‘‘ पर हुई।

समारोह का शुभारंभ अतिथियो ने सरस्वती पूजन एवं दीपदीपन किया। प्रस्तावना डॉ. प्रभु चौधरी(राष्ट्रीय महासचिव उज्जैन) अतिथि परिचय आयोजक श्रीमती प्रभा बैरागी ने दिया । स्वागत भाषण डॉ. रश्मि श्रीवास्तव ने दिया। कार्यक्रम में अतिथियो का स्वागत सह आयोजक सुश्री प्रगति बैरागी, संयोजक डॉ. इन्दु सिन्हा, सह संयोजक सुश्री हेमलता शर्मा एवं स्वागताध्यक्ष श्रीमती हेमलता तोमर ने किया, अतिथियो का उद्बोधन एवं अध्यक्षीय भाषण के पश्चात् अभिनंदन पत्र  देकर सम्मान एवं स्वागत किया ।समारोह का संचालन डॉ. सुनीता आशापुरे ने एवं आभार प्रदर्शन डॉ मनीषा ठाकुर ने किया।

समारोह में मातृशक्ति सम्मान से डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. शीलेश्वरी देवी, श्रीमती प्रभा बैरागी, श्रीमती मणिमाला, श्रीमती शीतल राघव, श्रीमती मनोरमा जोशी, श्रीमती प्रभा तिवारी, श्रीमती ज्योति ठाकुर, डॉ. दविन्दर कौर होरा, डॉ. सीमा जोशी, श्रीमती निर्मला रावल, श्रीमती जया पाण्डे, श्रीमती हेमा अग्रवाल, श्रीमती नरगिस खान, सुश्री संगीता आशापुरे, श्रीमती सुषमा शुक्ला, डॉ. अमृता अवस्थी, श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, श्रीमती निशा पंडित, डॉ. विद्या जोशी, श्रीमती आशा जवेरिया, श्रीमती सरोज निम, श्रीमती ब्रजबाला गुप्ता, श्रीमती कल्पना शाह, श्रीमती ज्योति जलज, श्रीमती ज्ञानेश्वरी शिन्दे, श्रीमती संध्या शिवहरे, डॉ. मनीषा ठाकुर, डॉ. मनोरमा जैन, सुश्री हेमलता शर्मा, श्रीमती हेमलता तोमर, परवीन शेख, डॉ. इन्दु सिन्हा, डॉ. हीना तिवारी, दाखा कारपेन्टर,, डॉ. रूचिता साकोरीकर, लेखराज शिवहरे, प्रगति बैरागी आदि 50 महिलाओं को सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी समारोह की मुख्य अतिथि रतलाम की डॉ. इन्दु सिन्हा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती निर्मला रावल नागदा, संगीता श्रीवास्तव, शीलेश्वरी देवी उज्जैन, सुषमा शुक्ला इन्दौर, श्रीमती कल्पना शाह कुक्षी, प्रतिभा मिश्रा, डॉ. प्रभु चौधरी तथा अध्यक्षता श्रीमती ज्योति जलज प्रदेशाध्यक्ष ने की।


अतिथियों का स्वागत डॉ. शीतल देवयानी, अतिथि परिचय प्रगति बैरागी, संचालन श्रीमती प्रभा बैरागी एवं आभार प्रदर्शन हेमलता तोमर कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नागदा ने किया। गोष्ठी में कविता पाठ प्रभा तिवारी, डॉ. मनोरमा जैन, सुषमा शुक्ला, डॉ. इन्दु सिन्हा, ज्योति जलज, सीमा जोशी, ज्ञानेश्वरी शिन्दे, रश्मि श्रीवास्तव, मणिमाला शर्मा, ज्योति ठाकुर, शीतल राघव, डॉ. जयकांत शर्मा, विमल जैन, सुरेशचन्द्र शुक्ल आदि ने राष्ट्रीय एवं मातृवंदना प्रस्तुत की। समारोह में डॉ. राजेश साकोरीकर, डॉ. निशार फारूकी,  बलवंतसिंह सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : विनोद कुमार दुबे 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments