जयपुर में सड़कों पर नमाज, खुदा की बरागाह में झुके सिर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजधानी जयपुर में अलविदा की नमाज के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल आज जयपुर के जौहरी बाजार की पूरी रोड आज नमाजियों से अटी रही। मुख्य नमाज जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद पर अता की गई।


 नमाजियों की भीड़ अधिक होने के कारण रास्ते बंद कर दिए गए। लोगों को सड़कों पर नमाज पढ़ने की सुविधा मुहैया करवाई गई। नमाज के बाद लोगों ने देशभर में अमन और चैन की दुआ मांगी। इस मौके पर जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद पर लोगों ने सैकड़ों की तादाद में पहुंकर जुम्मे की नमाज अदा की। रमजान के पाक महीने के अलविदा जुम्मे की नमाज आज अता की गई।

इस दौरान बड़ी चौपड़ से लेकर जौहर बाजार की पूरी रोड नमाजियों से भरी नजर आई। दोपहर को 12.25 पर जुमे की पहली अजान हुई। नमाजियों के लिए विशेष इंतजाम भी जामा मस्जिद इंतजाम या कमेटी की तरफ से किए गए थे। वहीं, जो नमाज़ी यहां पर नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे थे वह सभी लोग नमाज पढ़ने के लिए जानमाज और कपड़ा अपने घरों से लेकर पहुंचे। नमाजियों के लिए अलग-अलग चौराहे पर वजू के इंतजाम भी किए गए थे। नमाज के दौरान किसी तरह से कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश नहीं करें इसलिए काफी ज्यादा संख्या में पुलिस का जाब्ता भी तैनात किया गया।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments