राजधानी जयपुर में कोरोना के नए 50 केस : मानसरोवर में सबसे ज्यादा 12 मरीज, बच्चों को लेकर लोगों को डर बढ़ा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर में आज कोरोना के 50 नए केस मिले है, हालांकि शुक्रवार की तुलना में आज केस कम है। जिले में आज एरिया वाइज स्थिति देखे तो 20 इलाकों में ये पॉजिटिव केस मिले है, जिसमें सबसे ज्यादा मानसरोवर एरिया में है। कोरोना के लगातार बढ़ते केसों से एक्टिव मरीजों की संख्या भी 266 के करीब पहुंच गई। कोरोना के बढ़ने के साथ ही अब लोगों में छोटे बच्चों को लेकर डर बढ़ गया है।

जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक मानसरोवर में 12 केस मिले हैं। इसके अलावा सी-स्कीम, जगतपुरा में 5-5, सांगानेर, मालवीय नगर में 4-4, अजमेर रोड, झोटवाड़ा, महेश नगर, सोडाला में 2-2 और त्रिपोलिया बाजार, वैशाली नगर, रेलवे स्टेशन, प्रताप नगर, फागी, बनीपार्क, दुर्गापुरा, गोपालपुरा समेत अन्य दूसरी जगहों पर एक-एक केस मिला है। अप्रैल में ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के 50 या उससे ज्यादा केस मिले है। इससे पहले शुक्रवार को 68 नये मरीज मिले थे। इन नये मरीजों के मिलने के बाद अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 266 के करीब पहुंच गई।

बच्चों को लेकर ज्यादा डर
राजस्थान में पिछले 10 दिन की रिपोर्ट देखे तो सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में ही मिल रहे है। यहां मिलने वाले मरीजों में करीब 8-10 फीसदी छोटे बच्चे है, जो 20 साल तक की एजग्रुप के है। जयपुर के सरकारी हॉस्पिटल जेके लोन और प्राइवेट हॉस्पिटलों में 2 से लेकर 14 साल तक के बच्चों में इन दिनों तेज बुखार, उल्टी दस्त के केस ज्यादा आ रहे है। जेके लोन के डॉक्टर्स की माने तो जितने भी बच्चे ओपीडी में दिखाने आ रहे है, उनमें 50 फीसदी बच्चे इन्ही बीमारी से ग्रसित है। ऐसे में इन बच्चों की कोरोना की जांच भी करवाई जा रही है।

61 फीसदी बच्चों को लग चुकी है पहली डोज
राजस्थान में 12 से 14 साल तक की एजग्रुप के करीब 29.87 लाख बच्चे है, जिनका वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इनमें से 61 फीसदी बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 15 फीसदी ऐसे भी बच्चे है, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि 15 से 18 साल की एजग्रुप के करीब 71 फीसदी बच्चों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जिनकी संख्या लगभग 24.45 लाख से अधिक है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments