रोजमर्रा की चीजें एमआरपी पर मिलना उपभोक्ता का अधिकार - खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ को आमजन की रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी सीमेंट, पेट्रोल, खाने पीने जैसी चीजों की कीमतों और तोल सही और उपयुक्त होने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वस्तु की सही एमआरपी, सही तोल, सही वजन पर मिलना हर उपभोक्ता का अधिकार है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी दुकानों और फर्मों का निरंतर निरीक्षण करें और एमआरपी पर समान का मिलना सही तोल, सही वजन सहित सभी मानदंड उपयुक्त होना सुनिश्चित करें।

खाचरियावास शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।बैठक में खाद्य मंत्री के निर्देशों पर प्रत्येक शुक्रवार राज्य स्तरीय जांच दलों द्वारा किए जा रहे निरीक्षणों और कार्यवाहियों की समीक्षा भी की गई। 

खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल आमजन की रोजमर्रा की जरूरत है। इसलिए पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के नोजल से छेड़छाड़ कर पेट्रोल की मात्रा कम करने जैसे निरीक्षण कार्य निरंतर किए जाएं। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने कहा कि ऐसे ही ज्वेलरी फर्मों का भी निरंतर निरीक्षण जरूरी है क्योंकि लोग अपनी गाढी कमाई से गहने खरीदते हैं। अतः ज्वेलरी की वहेइंग मशीन सत्यापित होनी चाहिए। खाचरियावास ने बैठक में विभाग में कार्यरत अधिकारियों की कमी एवं अन्य समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

बैठक में उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक अनिल कुमार अग्रवाल, उप नियंत्रक चंदीराम जसवानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments