130 सच्चे कलाकारों को मिला "कला शिरोमणी अवॉर्ड"

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

अभिनेता उग्रसेन तंवर का मनाया जन्मदिन

यूट्यूब चैनल सच्चे कलाकार की सक्सेसफुल पर हुआ कार्यक्रम

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों ने की समारोह में शिरकत

जयपुर (संस्कार सृजन) यूट्यूब चैनल सच्चे कलाकार ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग ही पहचान दर्शकों के बीच में बना ली है | जिसकी सक्सेसफुल को लेकर पिंक सिटी जयपुर में "सच्चे कलाकार सम्मान समारोह" का आयोजन होटल अक्षयम में किया गया |


जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजस्थानी फिल्मों के अभिनेता उग्रसेन तंवर ने कोरोना का काल को देखते हुए इस चैनल को शुरू किया था और आज इस पर बहुत ही शानदार शोर्ट फ़िल्में दर्शकों को देखने को मिल रही हैं |

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया | सम्मान समारोह में 130 लोगों को कला शिरोमणी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया| कार्यक्रम के बीच में केक काटकर उग्रसेन तंवर का जन्मदिन भी मनाया गया | इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए |


समारोह में पद्मश्री गुलाबो सपेरा, राजेन्द्र राव, मुरारीलाल महर्षि, मोहन कटारिया, ज्योति भारती गोस्वामी, उषा श्री, नहर के गणेश जी के महंत जय कुमार शर्मा, अजीत सिंह, रेखा परिहार,  एसपी निभावत , जितेद्र अजमेरा, प्रिया राजपूत, माहिया दाधीच,मिनाक्षी सेन,सत्यनारायण पाटोदिया,अरुण किम्मतकर,उषा जैन,सिकंदर चौहान ,दिलबर हुसैन ,राजेंद्र सिंह शेखावत, मोनू शर्मा,गोपाल सिंह राठोड़, आर सी मीना,अशोक खडोलिया,अजीत सिंह,ध्रुव सैनी, नंदन सैनी, मुकेश सैनी,मोहन लाल सैनी,नवीन कटारा,भरत व्यास, मधुराज,गोपाल भारती,राजेश खन्ना,रमेश मकवाना,मोहम्मद इलियास, प्रेम राठोड़,हेमलता कुशवाह , चन्द्रशेखर भारद्वाज,महेश योगी,अभिनव शर्मा, मनीषा सैनी,हेमजीत मालू यूट्यूबर् काका कजोड़, रोशन यादव, शंकर लाल सैनी सहित 130 हस्तियों को कला शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित किया गया |

सम्मान समारोह में राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी करीब 250 हस्तियों ने शिरकत की औ रसम्मान समारोह की पहली बार मुक्त कंठ से प्रसंशा की |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.






Post a Comment

0 Comments