अधिकारों की सुरक्षा हेतु संघर्ष जारी रहेगा, बहुजन संगठित रहें : डॉ. श्रवण बराला

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

2 अप्रैल को बहुजन एकता दिवस के रूप में मनाया, जय भीम के नारों से गूंजा पांडाल

जयपुर जिले में यमुना का पानी लाने के लिए संकल्प दिलाया

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के कचोलिया रोड स्थित केसरगढ़ हवेली में बहुजन विचारधारा के लोगों द्वारा 2 अप्रैल को बहुजन एकता दिवस शिव गोरख गो सेवा आश्रम चिड़ावा के संत ओमनाथ के सानिध्य में मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रणजीत महरानिया ने कहा कि बहुजन के अधिकारों से छेड़छाड़ के विरोध में 2 अप्रैल 2018 को बहुजन विचारधारा के लोगों के द्वारा किए गए भारत बंद आंदोलन से जुड़े कई मुकदमे अभी पेंडिंग पड़े हुए हैं, सरकार को वापस लेना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में तहसील मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने देने के लिए भी बहुजन विचारधारा के लोगों से अपील की। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण स्वाभिमान विकास संस्था अध्यक्ष डॉ. श्रवण बराला ने कहा कि यदि अधिकारों से छेड़छाड़ की तो बहुजन विचारधारा के लोगों की ओर से हमेशा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि संघर्ष के लिए हमेशा बहुजन विचारधारा के लोगों को संगठित रहना चाहिए। डॉ. बराला ने जयपुर जिले में यमुना नदी का पानी लाने के लिए जल्द ही बड़ा आंदोलन शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि यमुना का पानी आ जाएगा तो किसान, मजदूर और गरीब को रोजगार मिल सकेगा।


विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान भगवान सहाय धांसिल ने अपने अधिकारों की सुरक्षा हेतु बहुजन विचारधारा के लोग संघर्ष के लिए हमेशा आगे रहें। संत ओम नाथ ने कहा कि सभी लोग शिक्षा के ऊपर अधिक से अधिक जोर दें, शिक्षा से ही उन्नति संभव है।


 
जय भीम के नारों से गूंजा पांडाल :- 

कार्यक्रम के शुभारंभ में 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद आंदोलन के दौरान बहुजन के अधिकारों की सुरक्षा के लिए शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। इनके अलावा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, सावित्रीबाई फुले, अब्दुल कलाम, भगत सिंह, चौधरी चरण सिंह, काशीराम को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान लोगों के द्वारा लोगों द्वारा लगाए गए जय भीम के नारों से पंडाल गुंजायमान हो गया।

यह रहे विशिष्ट अतिथि :-

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच नंदकिशोर यादव, कुमावत समाज के पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल कुमावत, कालाडेरा सरपंच अशोक शर्मा, लोहरवाड़ा सरपंच मनोहर सरावता, गोपीराम घोंसल्या, पंचायत समिति सदस्य गोपाल गुलिया, पूर्व बार अध्यक्ष सुरेश बाज्या, डॉ जगदीश अटल, सलीम पठान, गोपीचंद गंगवाल, पप्पू नायक, बंसी जाजोरिया, धर्मेंद्र घसिया, एडवोकेट महावीर जिंदल, भंवरलाल हरसोलिया, गोपाल देवटिया, गणेश नारायण गोरासरा, रामावतार कुलदीप, नंदराम यादव, एडवोकेट चरण सिंह चौधरी, सरपंच मोहनलाल, बद्रीनारायण कांदेला, हनुमान सहाय झांटीवाल आदि रहे। कार्यक्रम का संयोजन हाडोता पूर्व सरपंच राजेश वर्मा, सौदागर कांदेला ने किया ।

इस दौरान एडवोकेट जगदीश कुलदीप, एसएम गांधी, बुद्धिस्ट गोठवाल, सुरेंद्र हरसोलिया, सोनू वर्मा, नरेंद्र पद्मावत आदि लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments