कैंडल मार्च निकाल कर डॉ. अर्चना को दी श्रद्धांजलि

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) विराज फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी के नेतृत्व में लालसोट स्थित निजी चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. अर्चना शर्मा द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा 302 धारा का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली थी | इस घटना पर कार्यवाही के लिए भगत सिंह पार्क मगध नगर पर श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च निकाला गया।


प्रदेशाध्यक्ष तिवाडी ने कहा कि समस्त पदाधिकारी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं तथा इस घटना से स्तब्ध है। फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ हैं | इस घटना से संबंधित डॉक्टर की सभी मांगे पूर्ण की जाए। प्रशासन से आग्रह करते हैं कि किसी भी दोषी के प्रति किसी तरह की नरमी ना बरते हुए सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए | ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कड़ा से कड़ा कानून बनाया जाए।

इस दौरान प्रदेश महासचिव बनवारी लाल शर्मा, डॉ एम एल शर्मा, डॉ आरएन यादव, डॉ श्रवण बराला, डाँ रामप्रकाश शर्मा, डॉ भरत राज शर्मा, डॉ सुधांशु पांडे, डॉ बी एल बराला, डॉ अजीत सिंह शेखावत, डॉ महेश ऐरन, डॉ आशुतोष कौशिक, डॉ गौरव गर्ग, डॉ पवन कुमार तिवाडी, डॉ सीताराम कुमावत डाँ ज्ञानेंद्र शर्मा, पं रामस्वरूप शर्मा, अशोक रेवडका, नारायण लाल शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, मुक्ति लाल बासोतिया, सुशील धाकड़, अनुराग शर्मा, मुकेश दीक्षित, प्रदीप शर्मा, एडवोकेट अजय शर्मा, एडवोकेट राम अवतार मिश्रा, अजय शर्मा, राम मनोहर शर्मा, सीमा यादव, वंदना शर्मा, ममता शर्मा, सुमन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments