आवर हैण्ड फॉर हेल्प फाउंडेशन सच्चे मायनों में कर रहा जरूरतमंदों की मदद

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ, रक्तदान व पर्यावरण क्षेत्र में लोगों को किया जा रहा है जागरूक

फाउंडेशन अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश ने असहाय लोगों की मदद करने का उठाया बीड़ा

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के मोरिजा रोड़ स्थित आवर हैण्ड फॉर हेल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों तथा भविष्य की योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी गई।

भूखे,गरीब, भीख मांगते बच्चों को देखकर की फाउंडेशन की स्थापना :-

फाउंडेशन संस्थापक अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश ने बताया की संस्था की शुरुआत 2016 में की गई थी । इसकी प्रेरणा हमें भूखे, गरीब, भीख मांगते बच्चों की परेशानी को देखकर मिली। 

ये हैं फाउंडेशन के मुख्य उदेश्य :-

फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्यों में मानव सेवा, अनाथ बच्चों, बुजुर्ग लोगों की सहायता करना, कच्ची बस्तियों और अन्य गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री और शिक्षा उपलब्ध करवाना, स्वास्थ्य सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण करना है। 

पर्यावरण संरक्षण के लिए दो हजार से ज्यादा लगा चुके पौधे :-

पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए फाउंडेशन द्वारा चौमूं के आस- पास अनेक सार्वजानिक स्थानों पर लगभग दो हजार से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं |

अनाथ लड़की की करवाई शादी :-

फाउंडेशन द्वारा एक अनाथ लड़की की पूरे रस्मों रिवाज के साथ शादी पूर्ण करवाई और एक दिव्यांग गरीब लडकी के लिए टॉयलेट भी बनवाया गया है।

ये रहेगी भविष्य की योजनाए :-

अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश ने बताया कि आने वाले समय में फाउंडेशन द्वारा पुराने कार्यों को यथावत चालू रखते हुए, शिक्षण एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में भी समाज के असहाय लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। आवर हैण्ड फॉर हेल्प फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी और संस्था के वोलेंटीयर्स द्वारा कच्ची बस्तियों में जाकर बच्चों को पढाया जाएगा। संस्था द्वारा स्कूल और बस्तियों में प्रशासन की सहायता से सेमिनार, मेंटल एजुकेशन प्रोग्राम, फिजिकल एजुकेशन भी प्रदान की जाएगी |

संस्था सचिव विकाश चौधरी ने बताया कई असहाय बच्चों का शिक्षण संस्था में स्कूल में नामांकन नहीं हो पाता है, क्योंकि उनके पास पूरे दस्तावेज नहीं होते है। ऐसे बच्चों के दस्तावेज तैयार करवाने में फाउंडेशन उनकी मदद करेगा | कुछ माता पिता एवं बच्चें ऐसे भी होते है जिनको शिक्षा का महत्व पता नहीं है, ऐसे लोगों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा।

सह संस्थापक उप सचिव रवि सैनी ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में माहवारी के बारे में महिला और किशोरियों को जागरूक किया जायेगा साथ ही सेनेट्री पैड्स भी उपलब्ध करवाया जायेगा | लडकियों के साथ लडकों को भी माहवारी के बारे में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करके एक अच्छे समाज का निर्माण करने का प्रयास किया जाएगा। 

लगाएंगे मेडिकल कैम्प :-

 फाउंडेशन सदस्यों द्वारा रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। मेडिकल डिपार्टमेंट के सदस्यों द्वारा मेडिकल अवेयरनेस कैंप, मेडिकल हेल्प भी कच्ची बस्तियों और जरुरतमन्द लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी। 

प्रेस वार्ता के दौरान उपाध्यक्ष महेश चौधरी, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मीना, सदस्य अमित, हेमंत शर्मा, कीर्ति, अंशु, आशा आदि मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments