वृक्षमित्र डॉ सोनी देते हैं दूल्हे दुल्हन को शगुन में पौधे

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

देहरादून (संस्कार सृजन) शादी जहां जीवन में साथ निभाने का अटूट बंधन है,वहीं सात फेरे दुःख सुख में साथ रहने की रस्में होती हैं ताकि जीवन का सफर खुशहाली से कट सके। ग्राम पट्टी विधोली प्रेमनगर अंकित पंवार व राखी के विवाह समारोह में पहुचे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने दूल्हा दुल्हन को शगुन में तुलसी का पौधा उपहार में देकर सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।

पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं शादी जीवन के हर पल साथ निभाने का अटूट बंधन हैं | जहां सात फेरे इस बंधन को विश्वास की डोर से विश्वशनीय बनाती हैं वही जीवन का सफर खुशियों से महकते हुए कटता है | शादी जीवन का वह पल होता है जिसकी यादें जीवन भर आती रहती हैं | ऐसे यादगार पलो को फोटो में कैद करने के साथ इस धरा को मित्र व दोस्त रूप में एक पौधा लगाना चाहिए ताकि ये पौधा पेड़ बनकर पक्षियों के लिए आश्रम व जानवरों, राहगीरों के लिए छाव दे सके।

शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे युगल जोड़े से डॉ सोनी ने अपील की, शादी के इस दिन को यादगार बनाते हुए एक पौधा अवश्य लगाएं ताकि पर्यावरणीय संतुलन बन सके। दुल्हे अंकित पंवार ने कहा कि शादी का पल जीवन में खुशियां लेकर आता है | वही दुल्हन राखी कहती हैं कि सात फेरों की रस्म जीवन का अटूट विश्वास है जो जीवन के सफर का एहसास ही नही होने देती है। 

विवाह समारोह में गीता देवी, गजेंद्र सिंह पंवार, श्याम सिंह पंवार, जगदीश सिंह, बिजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, जीत सिंह, मुकेश सिंह, खुशहाल सिंह आदि मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments