श्री वीर तेजाजी पीजी महाविद्यालय के छात्राओं ने जीता मेडल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) श्री वीर तेजाजी पीजी महाविद्यालय राड़ावास की द्वितीय वर्ष की छात्रा रेखा चौधरी महिला वर्ग में मिनी गोल्फ अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। छात्रा रेखा चौधरी तो राजस्थान स्ट्रोक टीम का किटी(यूरोप)मे भी नेतृत्व करेगी।

इसके साथ ही एम ए प्रवेश के छात्र निर्मल घोसल्या ने पुरुष वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया |महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मेडल प्राप्त करने पर महाविद्यालय आसपास के परीक्षेत्र व इन छात्राओं के घर पर खुशी का माहौल छाया हुआ है। महाविद्यालय निदेशक गुलाबचंद भिंडा,गेंदालाल बराला,डॉक्टर बाबूलाल बराला ने रेखा चौधरी व निर्मल घोसल्या का माला पहनाकर सम्मान किया।

ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संगठन राजस्थान/प्रदेश सचिव राजस्थान जाट महासभा/ निदेशक व संस्थापक श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया वेलफेयर सोसाइटी ने कहा कि इन छात्राओं ने मेडल प्राप्त कर महाविद्यालय गांव व आसपास के क्षेत्र को बहुत ही गौरवान्वित महसूस करवाया है। ऐसे होनहार छात्रों का आगे बढ़कर सम्मान व स्वागत करना चाहिए जिससे कि अन्य छात्र-छात्राओं में भी ऐसा करने का जज्बा पैदा हो। साथ ही यह भी कहा कि इन छात्रों का श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भी सम्मान किया जाएगा। रेखा चौधरी व निर्मल घोसल्या ने इस सम्मान का श्रय शारीरिक शिक्षक राजेंद्र पलसानिया प्राचार्य बाबूलाल एवं उप प्राचार्य डॉ नवल किशोर जाट व समस्त महाविद्यालय परिवार को दिया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments