शेखावाटी के प्रसिद्ध सर्प विशेषज्ञ सैनी ने राष्ट्रीय सेमीनार में सुरक्षित सर्प रेस्क्यू एवं सर्पदंश शमन विषय पर रखे विचार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ (संस्कार सृजन) विश्व सर्प जागरूकता दिवस पर राष्ट्रीय समूह मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजित की गई  । सेमिनार का विषय सुरक्षित सर्प रेस्क्यू एवं सर्पदंश शमन था । जिसमें लक्ष्मणगढ़ से सर्प विशेषज्ञ  कैलाश सैनी को बतौर मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया ।


सैनी ने बताया कि साँपो का सुरक्षित रेस्क्यू किस प्रकार किया जाये एवं क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए ,ताकि साँप औऱ इंसानों दोनों को सुरक्षित कर सके । साँप हमारे मित्र होते हैं । पर्यावरण के संतुलन में साँपो की अति महत्वपूर्ण भूमिका है । हमारे खाद्यान्न(खेतों में खड़ी फसलो एवं भंडारित अनाज) को नुकसान पहुंचाने वाले चूहों को खाकर हमारी फसलो एवं खाद्यान्न को सुरक्षित करते हैं । चूहों द्वारा फैलने वाली बीमारियों से भी मानव समुदाय को सुरक्षित करते हैं। साँपो के विष का प्रयोग विभिन्न प्रकार की दवाईया बनाने में भी किया जाता हैं । श्री सैनी ने बताया कि साँपो का रेस्क्यू करने के लिये साँपो की पर्याप्त जानकारी होना , उनकी पहचान होना बहुत जरूरी हैं । 

रेस्क्यू करते समय  विशेष उपकरणों (स्नेक टॉन्ग, स्नेक हुक, स्नेक बैग आदि) का उपयोग किया जाना चाहिए ।लोगो को साँपो के बारे में जागरूक करना ,अंधविश्वासो को दूर करना भी हमारा मुख्य उद्देश्य हैं ताकि सर्पदंश से बचा जा सके । कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर प्रो. के.के.शर्मा, पूर्व वाईस चांसलर , M D S यूनिवर्सिटी अजमेर , राजस्थान ने सम्पूर्ण सेमिनार का  संचालन किया। सेमिनार में भारत के प्रसिद्ध सर्प वैज्ञानिको ने इस विषय पर अपने-अपने विचार प्रकट किए ।

मुख्य वक्ताओ में डॉ पॉलराज तमिलनाडु, डॉ. एम सी सत्यनारायना तमिलनाडु, डॉ गनेश तमिलनाडु, डॉ नीरज कुमार बिहार, डॉ आशीष त्रिपाठी उत्तर प्रदेश, डॉ नेहा शर्मा, जयपुर राजस्थान, डॉ प्रत्युष महापात्रा वेस्ट बंगाल,प्रो. प्रवत्ति महापात्रा ओडिशा, डॉ नितिन सावंत गोवा,अमित भट्ट पुष्कर राजस्थान, श्रीनिवास मुर्थे मध्यप्रदेश संजय शुक्ला दिल्ली,डॉ विकास टेलर भीलवाड़ा राजस्थान, डॉ विवेक साहू अंडमान रहे ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments