महात्मा फुले की 195 वीं जयंती मनाई

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लाडनूं (संस्कार सृजन) अखिल भारतीय कुशवाहा (सैनी) महासभा के तत्वावधान में पार्षद सुमित्रा आर्य (जिलाध्यक्ष महासभा) के मकान में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई।


कार्यक्रम की अध्यक्षता हरजी सैनिक ने की। मुख्य अतिथि गजानंद जांगिड़ थे और विशिष्ट अतिथि पूनमचंद मारोठिया थी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महासभा के प्रदेश सचिव श्री जगदीश यायावर ने महात्मा फुले के जीवन, संघर्षों, सिद्धांतों और आदर्शों पर प्रकाश डाला तथा सभी देशवासियों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। गजानंद जांगिड़ ने फुले के आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता बताई। गुलाब चंद चौहान ने महिला शिक्षा की उपयोगिता पर बल देते हुए महात्मा फुले के जीवन के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत बताई। रामसिंह रैगर ने कहा कि समाज को जातिप्रथा से बंधने के बजाए महात्मा फुले के बताए अनुसार परस्पर एकता और संगठन तथा शिक्षा व कुरीति निवारण का मार्ग अपनाना चाहिए। पूनमचंद मारोठिया ने महात्मा फुले को समाज के लिए आदर्श बताया और उनके प्रति श्रद्धा अर्पित की। मो. बिलाल मुगल ने शिक्षा को समाज के लिए सबसे आवश्यक बताया। अध्यक्षता करते हुए हरजी सैनिक ने फुले को याद करते हुए उनकी नीतियों पर चलने की जरूरत बताई। महासभा की महिला जिलाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य ने अंत में आभार ज्ञापित किया।

 
कार्यक्रम में गजराज सांखला, विनोद चौहान, रामोतार टाक, मांगीलाल सांखला, राधेश्याम सांखला, धर्मेंद्र सिंह आर्य, हंसराज सांखला, राजेन्द्र सिंह आर्य, भोलाराम सांखला, श्रवण गुर्जर, अनूप तिवाड़ी, पूर्व पार्षद पूनम आर्य, सुनीता आर्य आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जगदीश यायावर 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments