संकल्प सेवा संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार सृजन) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन संकल्प सेवा संस्थान द्वारा रजनी ब्यूटी पार्लर पर किया गया । संकल्प सेवा संस्थान के अध्यक्ष आलोक कौशिक ने इस अवसर पर संकल्प सेवा संस्थान के प्रतिवर्ष कराए जाने वाले विश्व महिला दिवस के कार्यक्रमों के बारे में बताया एवं संस्थान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों की जानकारी दी।


  
योग प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र मे विभिन्न रोजगार अवसरो के बारे में भी जानकारी दी । इस अवसर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की टिप्स दिए गए । इस अवसर पर संस्थान के सचिव प्रियदर्शन कौशिक ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए ब्यूटी पार्लर के साथ जुड़कर ब्यूटी पार्लर, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यों में रोजगार के अवसर के बारे में जानकारी दी। 

संकल्प सेवा संस्थान की सदस्य और रजनी ब्यूटी पार्लर की संचालिका अनीता शर्मा द्वारा निशुल्क चलाए जा रही ब्यूटी पार्लर के कोर्स की जानकारी दी गई । संस्थान सदस्य एडवोकेट लीना बिजारनिया ने भी महिलाओं के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं उनकी सहायता के लिए जो मुख्य टोल फ्री नंबर है उनके बारे में जानकारी दी। 

कार्यक्रम के अंत मे संस्थान अध्यक्ष आलोक कौशिक एवम् संचालिका अनीता शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर अनिता शर्मा का भी सम्मान की वेलनेस केयर की पत्रिका महिला लेखिका विशेषांक देकर किया गया। इस अवसर पर सिमरन शर्मा, कांता शर्मा, आस्था गौड़, प्रियंका जोधा, गुंजन, पुष्पा ताखर, पूजा, पूजा दाधीच, निशा, मोनिका, सरिता, मीनाक्षी, कंचन आदि उपस्थित रहे ।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

1 Comments