श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया वेलफ़ेयर सोसायटी राड़ावास के तत्वाधान में मेधावी छात्रा खिलाड़ियों का किया सम्मान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) नयाबास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया वेलफ़ेयर सोसायटी राड़ावास के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोसायटी संस्थापक व निदेशक ओम चौधरी के सानिध्य में मेधावी छात्रा खिलाडियों का सम्मान समारोह रखा गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नयाबास स्कूल  विजय पाल सिंह बाज्या नयाबास ने की। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सोसायटी संरक्षक रामपाल यादव  रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सोसायटी द्वारा ये छोटी सी पहल कर प्रतिभावान छात्रा खिलाड़ियों को सम्मानित करने का उद्देश्य है कि इससे ये प्रतिभाऐ प्ररेणा लेकर अच्छे संस्कारों के साथ अपने खेल कौशल को आगे बढ़ाते हुए अपने माता पिता विद्यालय  गांव व क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे। इतने शानदार आयोजन के लिए संस्था प्रधान,बालिकाओं व ग्रामीणों ने श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया वेलफ़ेयर सोसायटी राड़ावास को धन्यवाद दिया।

इस दौरान सोसायटी सचिव विडिओ शंकर लाल डोड़वाड़िया, निदेशक लोकेश हॉस्पिटल राड़ावास लोकेश पलसानिया सोसायटी सदस्य, सोशियल मीडिया प्रभारी खुशवंत जाट, शारिरिक शिक्षक शिवनारायण यादव, व्यख्याता राजकुमार वर्मा, सोसायटी के कर्मठ सदस्य मुकेश कुड़ी, कृष्ण घोसलियां, बाबुलाल राठी, अर्जुन कुड़ी, मंगल चंद राठी, सोसायटी टीम, स्कूल स्टॉफ, युवा शक्ति व ग्रामीण उपस्थित रहे।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.



Post a Comment

0 Comments