महिला मैराथन में जमकर दौड़ी महिला और गर्ल्स

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र चौमूं में हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी की ओर से महिला दिवस पर महिला मैराथन का आयोजन हुआ।मैराथन के मुख्य आयोजनकर्ता डॉ. हनुमान बराला ने बताया कि शहर के गढ़ गणेश मंदिर से राधास्वामी बाग तक आयोजित हुई। इस महिला मैराथन में चौमूं उपखण्ड की महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर इतिहास रचा।

महिला मैराथन की थीम "दौड़ेगी बेटियां-दौड़ेगा देश" रखा गया। जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को आगे लाने की एक मुहिम है। जिससे महिलाएं अपने आप को किसी भी स्तर पर कम नहीं समझे और उनका आत्मविश्वास उपर उठ सके।कोई भी मैराथन में हिस्सा लेकर तय दूरी को पूरी करता है वह अपने आप में विजेता ही है।

महिला मैराथन की शुरुआत पदमश्री गुलाबो, राजस्थानी फिल्म स्टार श्रवण सागर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुलेश चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्र निर्वाण, डॉ.जी.एल.बराला, थाना प्रभारी हेमराज मुण्ड, डॉ.श्रवण बराला, छुट्टन यादव आदि ने हरी झण्डी दिखाकर किया।

राजस्थानी फिल्म स्टार श्रवण सागर ने कहा कि आज की महिलाएँ हर फिल्ड में आगे बढ़ रही हैं, बस उनके थोड़े सपोर्ट की जरूरत है | हम सभी को अपनी बहन,बेटियों को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए |

डॉ.एन.सी.निठारवाल व सुरेश सेरावत ने बताया कि मैराथन दौड तीन श्रेणियों में आयोजित की गई थी। जिसमें 41 से 50 वर्ष में नीलम कुमावत, सुनिता चौधरी व मीनावती मीणा, 31 से 40 वर्ग में शैलो, ममता व दीपशिखा एवं 15 से 30 वर्ष तक की श्रेणी में वर्षा, नीतू, गूंजन व मोनिका विजेता रही। 

इस मैराथन के सफल बनाने में लालचन्द झाझडा, दिनेश वर्मा, आर.के. कुमावत, मुकेश हाटवाल, घनश्याम, डॉ.सृष्टि चौधरी, भावना बराला, डॉ.सुमन, सुषमा यादव, इन्द्रराज, नरेन्द्र यादव, कृष्णकुमार सैनी, कविता निठारवाल,धर्मा नागा,दीपा सैनी, जितेन्द्र चौधरी, अर्जुन यादव, सीताराम, कानाराम, सोमेन्द्र, विजय वर्मा, कृष्णकुमार, मालीराम, पुष्पेन्द्र, एन.आर.गौरा, गज्जू शेरावत, राजू सोढ आदि गणमान्य लोगों ने कडी मेहनत कर अपना योगदान दिया। 

अंत में आयोजक डॉ.हनुमान बराला ने मैराथन के सफल आयोजन के लिए सभी हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी कार्यकर्ता, एनसीसी कैडेट्स, सभी संस्था प्रधान व भाग लेने वाली बालिकाओं व महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी ऐतिहासिक महिला मैराथन का सफल आयोजन आप सब के सहयोग के बिना असंभव था।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments