जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
विराटनगर / जयपुर (संस्कार सृजन) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन पंचायत समिति विराट नगर परिसर में जागृति संस्थान विराटनगर के द्वारा किया गया | जिसमें जागृति संस्थान विराटनगर के सचिव मालीराम सैनी ने महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 21वीं सदी में भी महिलाओं को दोयम दर्जे का समाज द्वारा रखा जा रहा है । हर स्तर पर महिलाओं के साथ भेदभाव, सामाजिक, आर्थिक, स्तर पर हमें नजर आता है एवं उनका हर स्तर पर शोषण किया जा रहा है अगर हम हमारी पूर्व संस्कृति का बारीकी से अध्ययन करें तो हमें जानकारियां प्राप्त होती है कि पूर्व के जमाने में महिलाओं को स्वतंत्रता प्राप्त थी । उन्हें स्वयंवर करने का अधिकार प्राप्त था और उस समय कन्या पूजन, दुर्गा पूजन इसका जीता जागता उदाहरण है। आज के परिपेक्ष में हम देखते हैं कि रोज ही अखबारों एवं न्यूज़ चैनलों द्वारा दिखाया जा रहा है कि महिलाओं की दशा कितनी दयनीय है एवं उन पर कितना अत्याचार हो रहे न्यूज़ चैनलों में महिला अत्याचार की न्यूज़े भरी पड़ी रहती हैं हमें शर्म आती है कि हम ऐसे समाज में रह रहे हैं ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जागृति संस्थान के अमित शर्मा ने संस्था का परिचय देते हुए महिला दिवस को गीत के माध्यम से जानकारी दी और मंच संचालन किया। जहां महिलाओं का हर दृष्टि से शोषण किया जा रहा है । हमें महिला अधिकारों एवं उनमें चेतना जगाने के लिए हमारे पूर्व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं के अधिकारों के लिए महिलाओं की शिक्षा के लिए अतुलनीय कार्य किए है । जिसमें सावित्री बाई फुले ने भी महिलाओं के लिए विद्यालय कन्याओं के लिए विद्यालयों की शुरुआत की उसी कड़ी में हमें महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए और उन्हें राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उन्हें बराबर का स्तर प्रदान करने की आज हमें शपथ लेने की आवश्यकता है ।
इसी पर आधारित एक चेतना गीत के माध्यम से बताया कि "उगाओ चांद सब्र से, सूरज ललक लो अभ्र से उठो उठाओ ताज को, संभालो राजकाज को। स्वरूपता को जान लो, नियंतता को मान लो मौलिक अडिग अटूट हो,तिरोह की ना छूट हो। ना आंसुओं की रस्म हो ,मनुहार हो ना कसम हो हे नीलिमा हे शोभना, उठो करो विक्षोभ ना । सहो नहीं अजाब यूं, रहो नहीं आवाक सी भड़क उठो ,उतंग चण्ड आग सी। उगाओ चांद सब्र से, सूरज लपक लो अभ्र से उठो उठाओ ताज को ,आज को संभालो राजकाज को ।
इसी के साथ मुख्य अतिथि घुमंतू वं अर्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा उर्मिला योगी ने बताया कि आज बालिकाएं पढ़ाई के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे बढ़कर अपना एवं अपने समाज का नाम रोशन कर रही हैं | तब हमारा भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम उनका हौसला बढ़ा कर उन्हें आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करें | कार्यक्रम में महिला समूह की प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपनी सक्रिय सहभागिता से अपनी शंकाओं एवं अपने अनुभवों का आदान-प्रदान किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घुमंतू वं अर्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा उर्मिला योगी , रितु जैन ऑल इंडिया वेलफेयर सोसाइटी, जयपुर , महिला एवं बाल विकास विभाग विराट नगर से रतनी देवी सहित विशेष रूप से उपस्थित हुए | रितु जैन ऑल इंडिया वेलफेयर सोसाइटी, जयपुर ने कन्या भ्रूण हत्या पर प्रकाश डाला और बताया कि आज क्षेत्र में महिलाओं के साथ बचपन एवं जन्म से ही दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है। कन्याओं को गर्भ में ही मार दिया जाता है । क्षेत्र में पुत्र प्राप्ति की महत्वाकांक्षा प्रबल है एवं बच्चियों के साथ खान-पान रहन-सहन है बच्चों के साथ खेलने पर आदि पाबंदियां हैं। जबकि बच्चों को पूर्ण रूप से आजादी है एवं बच्चियों के बाल विवाह ही क्षेत्र में हो रहे हैं। उनसे उनका शारीरिक व मानसिक व बौद्धिक विकास नहीं हो पा रहा है। इस कारण बालिकाएं कम उम्र में ही शिक्षा से व स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह जाती हैं और उनके जीवन पर शारीरिक स्वास्थ्य की अनेक परेशानियां रहती हैं जो कि वह अपनी परेशानियों को किसी के साथ भी शेयर नहीं कर पाती हैं एवं अल्प आयु में ही अनेक बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति हैं।
क्षेत्र में दहेज प्रथा के कारण भी कन्याओं को गर्भ में ही मार दिया जाता है । दहेज रूपी दानव भी हमारे समाज पर एक कलंक है । इसको हमें मिटाने के लिए बच्चों को शारीरिक मानसिक रूप से शिक्षित करें 21 वर्ष के लगभग ही इनकी विवाह के लिए हमें आगे आना होगा और बच्चों को आगे बढ़ाना होगा जिससे की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भी का धरातल पर सशक्त रूप से देखने को मिलेगा और साथ ही भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार की भूमिका पर भी प्रकाश डाला जिसमें उन्होंने बताया कि महिला हेल्पलाइन योजना,उज्वला योजना, सपोर्ट ट्रेनिंग एंड एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम फॉर वूमेन, महिला शक्ति केंद्र एवं पंचायती राज योजना में महिलाओं के लिए क्या-क्या आरक्षण है इन सभी पर जोर दिया।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.
0 Comments