भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.श्रवण बराला ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ वसुंधरा राजे को को दी जन्मदिन की बधाई

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.श्रवण बराला के नेतृत्व में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के जन्मदिन पर बधाई देने मंदिर केशवराय भगवान चंबलघाट केशोरायपाटन बूंदी पहुंचे। जहाँ सभी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर मंदिर केशवराय भगवान के दर्शन कर सिंधिया के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन के लिए मन्नत मांगी।

सभी किसान नेताओं व समाजसेवियों के साथ वसुंधरा राजे सिंधिया को जन्मदिन पर 31 किलो की माला एवं राजस्थानी परंपरा के अनुसार ओढ़नी ओढ़ाकर किसानों का प्रतीक हल भेट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.श्रवण बराला ने बताया कि चौमूं विधानसभा से सौ के लगभग वाहनों से 500 से ज्यादा की संख्या में कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधियों,किसान नेताओं के साथ पहुंचे । 

इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सोहन कुमावत, पूर्व सरपंच राजेश वर्मा, अध्यक्ष बंशीधर जाजोरिया, डॉ जितेंद्र कुमावत, पूर्व बारएसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट विनोद शर्मा, पूर्व महासचिव विजय रेवाड़, द्वारका कुमावत, एड.करणी पालावत, पूर्व जिलापरिषद सदस्य बाबूलाल, पूर्व सरपंच सुरेंद्र बोचल्या, पूर्व पार्षद कजोड़ गोरा, बंशी डागर, भाजपा नगर महामंत्री रामस्वरूप नासना, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रमेश चौधरी, पूर्व सरपंच गोपीराम घोसल्या, महेश खीचड़, राजूलील, पूर्व सरपंच सुरेश गरेड, गोपाल सिंह पालावत, एडवोकेट बीएल बराला, जांगिड़ समाज महामंत्री रामस्वरूप जांगिड़, विधाता फाउंडेशन अध्यक्ष अर्जुन शेरावत, राजेंद्र सैन, सीताराम रोलानिया, किसान नेता कैलाश सामोता, रामेश्वर सामोता, कानजी दूण, बनवारीलाल सोंकरिया, प्रहलाद नागर, गंगाराम वर्मा बुनकर समाज अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र गस्या सहित गणमान्य कार्यकर्ता पहुंचे ।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments