अंतर्राष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने की विशेष पहल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) देश का अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्राहकों को बैंक खाते में लेनदेन की जानकारी उनकी पसंदीदा भाषा में उपलब्‍ध कराने संबंधी विकल्‍प के प्रचार-प्रसार हेतु अंतर्राष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस (21 फरवरी) के अवसर पर अपनी शाखाओं में तीन दिवसीय एसएमएस लॉग-इन दिवस का आयोजन कर रहा है |

बैंक द्वारा उपलब्‍ध कराई गई इस सुविधा के विकल्‍प का चयन कर ग्राहक अपनी पसंदीदा भाषा में एसएमएस प्राप्‍त कर सकेंगे | इस हेतु ग्राहकों को बैंक में दर्ज अपने मोबाइल नंबर से 8422009988 नंबर पर हिंदी भाषा के लिए LANG<स्‍पेस>HIN एसएमएस भेजना होगा | अन्‍य भाषाओं के लिए HIN की जगह TAM (तमिल), KAN (कन्‍नड़), ASM (असमिया), BEN (बांग्‍ला), GUJ (गुजराती), MAL (मलयालम), MAR (मराठी), ORI (उडि़या), PAN (पंजाबी), TEL(तेलुगू), URD (उर्दू) भेजना होगा |


बैंक विभिन्‍न माध्‍यमों से इस सुविधा को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहा है | इस दिशा में कार्य करते हुए बैंक की योजना है कि आगामी 18, 19 एवं 21 फरवरी 2022 को देश भर में एसएमएस लॉग-इन दिवस के माध्‍यम से अधिक से अधिक ग्राहकों को इस सुविधा से जोड़ा जाए |

गौरतलब है कि वर्तमान में बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने ग्राहकों को अंग्रेजी सहित 12 भारतीय भाषाओं में लेनदेन संबधी एसएमएस की सुविधा उपलब्‍ध करवा रहा है ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके | बैंक की इस पहल का लक्ष्‍य न केवल बैंकिंग सेवाओं को सरल एवं पारदर्शी बनाना है बल्कि ग्राहकों को अपने खाते में लेनदेन संबंधी गतिविधियों से वाक़‍िफ भी रखना है | आगामी अंतर्राष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर बैंक की यह पहल अपने आप में विशेष है |

रिपोर्ट :- आशा पटेल 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments