राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद और निम्स हॉस्पिटल के बीच हुआ एमओयू

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद, भारत सरकार और निम्स हॉस्पिटल जयपुर के बीच नेशनल हाईवेज स्थित टोल प्लाजाओं पर चिकित्सा शिविर एवं सामान्य जांच शिविर आयोजित करने को लेकर एक एमओयू हुआ। इस एमओयू पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य डॉ.निर्मल जैन व डॉ. पंकज सिंह, डायरेक्टर निम्स हॉस्पिटल ने हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद औऱ निम्स हॉस्पिटल की ओर से वाहन चालकों व टोलकर्मियों के लिए टोल प्लाजाओं पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं सामान्य जांच शिविर आयोजित कर उन्हे परामर्श और उपचार देकर उन्हे लाभांवित किया जाएगा।

डॉ. पंकज सिंह, डारेक्टर, निम्स हॉस्पिटल जयपुर ने बताया कि निम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. बलवीर सिंह तोमर के हर आमजन को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर निम्स हॉस्पिटल ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के साथ एक एमओयू साइन किया है। इस एमओयू का उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजाओं पर आने वाले वाहन चालकों खासतौर पर ट्रक ड्राइवरों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और उनकी सामान्य जांचे करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे वाहन चालकों को समय पर परामर्श और उपचार मिल सके। 

डॉ.निर्मल जैन, सदस्य, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद ने बताया कि परिषद व निम्स हॉस्पिटल के सहयोग राष्ट्रीय राजमार्गों पर चिकित्सा एवं सामान्य जांच शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। अक्सर ट्रक व बस ड्राइवर एवं परिचालक लंबी-लंबी दूरी तय करने और लगातार काम करने के कारण अपने स्वास्थ को लेकर कोताही बरतते हैं। कई बार सड़क दुर्घटनाओं का कारण शारिरीक रुप से बिमार होने की बजह बनता है। इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए निम्स हॉस्पिटल के सहयोग से राजमार्गों पर चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। इस शिविर में वाहन चालकों की सामान्य जांच कर उन्हे परामर्श और उपचार दिया जा सकेगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments