मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर सहकारी साख समितियां एम्प्लाइज यूनियन राजस्थान व सहकारी कर्मचारी संघ का संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल में भरतपुर व राज्य के सहकारी पेक्सकर्मियो ने यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा, राजवीर वर्मा व संघ के अध्य्क्ष कुलदीप जंगम, महामंत्री टिकेंद्र कटारा के साथ भरतपुर नदबई से विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना के जयपुर निवास पर मिलकर उन्हें सरकार द्वारा देवनारायण बोर्ड का अध्य्क्ष नियुक्त किये जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी ।
पेक्सकर्मियो ने साफा पहनकर व माल्यर्पण किया आमेरा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसी अवसर पर पेक्सकर्मियो ने सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा का भी साफा पहनाकर माल्यार्पण कर पेक्सकर्मियो की ओर से स्वागत किया |
सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने यूनियन व संघ के शिष्ठ मण्डल की ओर से कांग्रेस विधायक व देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष अवाना को राज्य के सहकारी पेक्सकर्मियो के नियोक्ता निर्धारण कर सुरक्षित सेवा शर्तों के साथ नियमित वेतन भुगतान की सुनिश्चित व्यवस्था करने के लिए कैडर लागू करने की माँग को विस्तार से समझाया , आमेरा ने सरकार द्वारा पेक्सकर्मियो की उपेक्षा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार की राजनीतिक समझ को दुरुस्त करने के लिए आग्रह किया ।
आमेरा ने सरकार स्तर पर पेक्सकर्मियो की समस्याओ कैडर निर्धारण, स्किरिनिंग की माँग को रखने के लिए अवाना को कहा ,विधायक अवाना ने आमेरा के मोबाइल नम्बर लेते हुए पेक्सकर्मियो के शिष्ठ मण्डल को जल्दी ही आमेरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करवाने के लिए आश्वस्त किया , सहकार नेता आमेरा को मिलकर बात करते रहने के लिए कहते हुए समाधान का विश्वास दिलाया। यूनियन व संघ के संयुक्त डेलिगेशन में भरतपुर , बारां, जयपुर , गंगानगर ,जयपुर जिले के पेक्सकर्मियो ने भागीदारी की । - रिपोर्ट :- आशा पटेल
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.





0 Comments