7 वां उदय पारीक स्मृति व्याख्यान हुआ आयोजित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) सातवां उदय पारीक स्मृति व्याख्यान समसामयिक विषय- 'एन ऑर्गेनाइजेशन एंड लीडरशिप इन बीएएनआई वर्ल्ड' विषय पर वर्चुअली आयोजित किया गया। इसे हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के चेयरमेन प्रबंध निदेशक संजीव मेहता द्वारा संबोधित किया गया। नेशनल रिसर्च प्रोफेसर एवं नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के चेयरमेन पद्मविभूषण डॉ. रघुनाथ अनंत माशेलकर ने इस व्याख्यान की अध्यक्षता की। 

संजीव मेहता ने जटिल परिवर्तनों की व्याख्या करने वाले बानी (ब्रिटल, एंगक्शस, नॉन लिनिअर, इन्कॉम्प्रिहेन्सेबल) पर विस्तार से बात की, जैसे कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न होने वाले | उन्होंने बताया कि वीयूसीए अवधारणा विकासशील संगठनों को अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता अस्पष्टता के माहौल में निरंतर परिवर्तन, तेजी से परस्परता डिजिटल दुनिया में अनिश्चितताओं के समक्ष अर्थ देने के लिए मार्गदर्शन करती है। हालांकि कोविड-19 महामारी से ऐसा माहौल बन गया है, जिसमें वीयूसीए भी एक अपर्याप्त शब्द रूप लगने लगा है। वीयूसीए बीएएनआई, ये दोनों शब्द शीत युद्ध के बाद की दुनिया से लेकर कोरोना वायरस महामारी तक के अपने समय की उथल-पुथल को समझाने के लिए डिजाइन किए गए थे। बीएएनआई अवधारणा आसपास क्या हो रहा है, इसे काफी अच्छे से स्पष्ट करती है। यह इस अत्यधिक तीव्र नई दुनिया हेतु सक्रिय समाधान एवं रोडमैप विकसित करने के लिए एक प्रारंभिक बिंदु साबित हो सकता है।



दीप प्रज्ज्वलन दिवंगत डॉ. उदय पारीक को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ इस व्याख्यान की शुरुआत हुई। उदय पारीक एचआरडी रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमेन अपूर्व कुमार ने उदय पारीक एचआरडी रिसर्च फाउंडेशन के विजन के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। नेशनल एचआरडी नेटवर्क (एनएचआरडीएन), हेडक्वार्टर्स और जयपुर चैप्टर द्वारा उदय पारीक एचआरडी रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से इस व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें एनएचआरडीएन के क्षेत्रीय अध्यक्ष (उत्तर) प्रेम सिंह एवं एनएचआरडीएन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. वी. नाथन सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। एनएचआरडीएन जयपुर चैप्टर के सचिव डॉ. सुरेश चंद्र पाधे द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

गौरतलब है कि स्वर्गीय डॉ. उदय पारीक की स्मृति में प्रत्येक वर्ष उदय पारीक स्मृति व्याख्यान आयोजित किया जाता है। वे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षाविद थे जिन्होंने भारत में एचआरडी की शुरूआत की और एचआरडी एकीकृत प्रणाली के संदर्भ में एचआर और ओबी क्षेत्रों को नवीन आयाम दिए। डॉ. उदय पारीक कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सलाहकार थे और आईआईएम के पूर्व प्रोफेसर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (आईआईएचएमआर), जयपुर, भारत के डिस्टिंग्विश्ड विजिटिंग प्रोफेसर भी थे।


रिपोर्ट :- आशा पटेल


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments