किडनैप हुआ युवक ही निकला दुष्कर्म का आरोपी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं तहसील के कालाडेरा थाना इलाके में युवक का किडनैप कर फिरौती मांगने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने सोमवार को युवक रामस्वरूप कुड़ी को मुंबई के पुणे से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 5 दिन पहले रामस्वरूप के परिजनों ने 20 लाख रुपयों की फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दूसरे पक्ष ने रामस्वरूप कुड़ी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर रेप के आरोपी रामस्वरूप को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाधिकारी हरबेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी रामस्वरूप कुड़ी (32) पु्त्र गुल्ला राम कुड़ी निवासी तेजा कुड़ी की ढाणी लोहरवाड़ा ने नाबालिग की अश्लील तस्वीरें खींचकर वायरल करने की धमकी दे रहा था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। इस पर नाबालिग ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

किडनैप युवक के खिलाफ हुआ था दुष्कर्म का मामला दर्ज
युवक रामस्वरूप कुड़ी के खिलाफ कालाडेरा पुलिस थाने में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज करवाया गया था। रिपोर्ट में बताया कि रामस्वरूप कुड़ी अक्टूबर महीने में मेरे घर पर आया और मेरे साथ रेप किया और फोटो वीडियो बना लिया। इसके बाद दिसंबर महीने में मैं स्कूल से अपने घर लौट रही थी। इस दौरान रामस्वरूप आया और मेरे को बाइक पर बैठाकर अपने गांव हिंगोनिया ले गया और वहां भी मेरे साथ रेप किया और फोटो व वीडियो बना लिया। किसी को बताने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा था।

युवक का किया गया था किडनैप
गौरतलब है कि 12 जनवरी को लोहरवाड़ा हिंगोनिया जोबनेर निवासी प्रहलाद कुड़ी पुत्र गुल्लाराम कुड़ी ने कालाडेरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया गया कि उसका बड़ा भाई रामस्वरूप 11 जनवरी को काम की तलाश में मोहनपुरा निवासी कैलाश यादव के पास गया था। शाम को कैलाश यादव ने फोन कर बताया कि तेरे भाई को खपरिया गांव के पास एक ढाबे पर किसी लड़की के मामले में पकड़ रखा है। और 10-15 लोग जो रामस्वरूप को अपने साथ लेकर चले गए हैं। इसके बाद प्रकाश यादव नाम से एक फोन कॉल आया। उसने बताया कि तेरे भाई को हमने घिनोई गांव में एक कमरे में बंद कर रखा है। आप लोग 20 लाख रुपए लेकर आओ ,नहीं तो तुम्हारे भाई को सुबह तक जिंदा जला देंगे।

किडनैप के दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं युवक रामस्वरूप जाट का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। घिनोई निवासी प्रकाश पुत्र फूलचंद यादव व ग्राम मुड़िया निवासी सांवरमल पुत्र रामेश्वरलाल यादव को गिरफ्तार किया गया था और आरोपियों के पास से पुलिस ने रामस्वरूप कुड़ी का मोबाइल फोन, पैंट-शर्ट कपड़े व बाइक बरामद की गई थी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments