अंधेरे में उम्मीद की किरण : राधा कृष्ण पुरोहित (नर्सिंग शिक्षक संघ स्थापना दिवस विशेष)

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जैसलमेर (संस्कार सृजन) चिकित्सा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें सम्मान के साथ-साथ वेतन भी अच्छा मिलता है। हमारे देश में बहुत से छात्र-छात्राएं चिकित्सा क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है और वे इसके लिए लगन के साथ परिश्रम भी करते है। इसी क्षेत्र में नर्सिंग शिक्षक का पद काफी सम्मानीय है तथा यहां तक पहुंचना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है। 

राधा कृष्ण पुरोहित

जैसा कि पर्यटन की दृष्टि से सरहदी जिला सम्पूर्ण विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है परन्तु वहीं जब चिकित्सा शिक्षा की बात आती है तो यहां इस वर्ष या आगामी वर्ष में मेडिकल कॉलेज की नींव रखी जानी है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में जिले में वर्ष 1986 से एक मात्र ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है। जो कि हमेशा स्टाफ की कमी से जूझता रहा है। वर्ष 1986 से यहां ए.एन.एम. के 45-45 छात्राओं के दो बैच संचालित किए जा रहे है। आपको जानकर बड़ा आश्चर्य होगा कि वर्ष 2008 से वर्ष 2021 तक इस प्रशिक्षण केन्द्र का सफल संचालन करने में वहां के एक मात्र नर्सिंग शिक्षक तथा प्रिंसिपल राधा कृष्ण पुरोहित का पूर्ण सहयोग रहा है। 

राधा कृष्ण पुरोहित मूल रूप से फलोदी, जोधपुर के रहने वाले है। शांत, सरल तथा अंतर्मुखी स्वभाव के राधा कृष्ण पुरोहित ने अनुशासन, दक्षता, कार्य कुशलता तथा पूर्ण समर्पण के साथ शैक्षिक क्रियाओं की व्यवस्था करना, मूल्यांकन करना, निर्देशन देना आदि कार्यों को बखूबी निभाया है ताकि प्रशिक्षण केन्द्र का विकास किया जा सके। अकेले नर्सिंग शिक्षक के रूप में उनकी यह भूमिका अंधेरे में उम्मीद की किरण के  समान है। क्यों कि एक ऐसी जगह जहां कोई भी व्यक्ति रुक कर अपनी सेवाएं नहीं दे रहा था तब विपरीत परिस्थितियों में अपनी सकारात्मक सोच के साथ इन्होंने अकेले तेरह वर्षो तक यहां नर्सिंग शिक्षक तथा प्रिंसिपल की जिम्मेवारी को पूरा किया जो कि अपने आप में गौरव की बात है। इन्होंने यहां कि प्रशिक्षणार्थियों को इस काबिल बनाया कि आज वे प्रशिक्षणार्थी अलग-अलग जिलों में ए.एन.एम. के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। 


वर्तमान में जिले के विधायक तथा मंत्री के सार्थक प्रयासों से पहली बार एक साथ तीन नए नर्सिंग शिक्षकों की सौगात जैसलमेर जिले को मिली है। जिस काम को आज से पहले किसी भी जन प्रतिनिधि द्वारा नहीं किया गया उस काम को पूरा करने में वर्तमान के जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। वर्तमान में ए.एन.एम. के दो बैच के अलावा प्रशिक्षण केन्द्र में सी.एच.ओ ( कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) का ब्रिज कोर्स के लिए  एक बैच संचालित किया जा रहा है। तीन नए नर्सिंग शिक्षकों के आने के बाद श्री मान पुरोहित एक टीम वर्क करते हुए प्रशिक्षण केन्द्र का सफल संचालन कर रहे है। तेरह वर्षों तक नर्सिंग शिक्षक तथा प्रिंसिपल की दोहरी भूमिका अपने आप में जीवन संघर्ष को परिभाषित कर रही है।

रिपोर्ट :- अनिता महेचा


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments