राजस्थान एमएड शिक्षा संघर्ष समिति द्वारा 'पोस्ट कार्ड अभियान' की हुई शुरुआत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान एमएड शिक्षा संघर्ष समिति द्वारा अखिल राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की गई है। 

इसी संदर्भ में स्थानीय स्तर पर जयपुर जिला सचिव मुकेश कुमार मीणा ने 1000 पोस्टकार्ड भेजे जाने का संकल्प लेते हुए चौमूं क्षैत्र के अनेक राजकीय विद्यालयो एवं कोंचिग संस्थानों के विद्यार्थियों से पोस्टकार्ड लिखवा कर भिजवाए। 

मीणा का कहना है की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं राजकीय संस्थानो में पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाया जाना प्रत्येक लोकतांत्रिक सरकार का प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि ये राजस्थान राज्य की विडंबना है आजादी के बाद से आज तक राज्य की सरकारो का इस और ध्यान नही गया है। राजस्थान में शिक्षा शास्त्र विषय उच्च माध्यमिक व स्नातक स्तर से नदारद है। वर्तमान समय इंटिग्रेटड पाठ्यक्रमो का है। नई शिक्षा नीति में भी इन्हें प्रोत्साहित किया गया है। बावजूद इसके राजस्थान में इंटिग्रेटड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (4 वर्षीय बी.एड) का एक भी कोर्स राजकीय स्तर पर संचालित नही है। 

मीणा ने बताया की इससे हम एमएड डिग्री धारियों को दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ एमएड की डिग्री करवाई जा रही है लेकिन सरकारी अवसर से वंचित है। दूसरी और गरीब, वंचित वर्ग के अभ्यर्थियो के लिए गुणवत्तापूर्ण सस्ती शिक्षा उपलब्ध नही हो पा रही है अतः एमएड डिग्रीधारी बेरोजगारों को न्याय दिलवाने के लिए और राजकीय महाविद्यालयों मे 4 वर्षीय बी. एड. कॉर्स शूरू करवाने के लिये राजस्थान सरकार को समिति द्वारा अधिक से अधिक सरकारी विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों तथा अभिभावकों से अधिक से अधिक पोस्ट कार्ड लिखवा कर राजस्थान मे शिक्षाशास्त्र विषय के महत्व से अवगत करवाने हेतु अहिंसावादी तरीके से जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया गया है। सरकार को इस सबंन्ध मे कई पत्र समिति द्वारा पहले भी लिखे जा चुके है तथा यह अभियान पूरे राजस्थान मे समिति द्वारा चलाया जा रहा है। 

समिति सदस्य श्याम लाल सैनी ने बताया कि अंहिसावादी तरीके से चलाये जा रहे इस अभियान से बच्चो मे पोस्ट कार्ड सम्बन्धित जानकारी के साथ-साथ आने वाले समय मे सस्ती एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा के प्रति जागरूकता का भी विकास हो रहा है समिति पूरे राजस्थान से पोस्ट कार्ड लिखवा कर सरकार से मांग कर रही है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments