राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट रविवार सुबह हैक कर लिया गया। सुबह 11.28 बजे राज्यपाल के ट्विटर हैंडल से अरबी भाषा में ट्वीट किया गया। साथ में एक इमोटिकॉन भी पोस्ट किया गया है, जिसमें किस ऑफ लव साइन दिखाई दे रहा है।

जयपुर के मुफ्ती खालिद अयूब मिसबाही ने बताया कि अरबी में किए गए ट्वीट का मतलब है- ‘गुड मार्निंग, आपके चाचा स्पूकी और हायब्रिड आपको दुआ देते हैं।’

राज्य के प्रथम नागरिक राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट हैक होते ही साइबर पुलिस और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट हरकत में आ गए हैं। राजभवन से भी इसकी शिकायत की गई है। साइबर एक्सपर्ट्स राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट को हैकर से वापस रिकवर करने की कोशिश में जुटे हैं। साथ ही अकाउंट किसने हैक किया और कहां से हैक हुआ, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। साइबर एक्सपर्ट्स की टीम राज्यपाल के अकाउंट के सिक्योरिटी फीचर्स को भी चेक कर रही है कि कैसे अकाउंट हैक हो गया?

NDRF का भी ट्विटर हैंडल हैक

नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शनिवार देर रात हैक कर लिया गया। NDRF के एक सीनियर ऑफिसर ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टेक्निकल एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही हैंडल को बहाल कर दिया जाएगा।

पिछले महीने PM मोदी का ट्विटर अकाउंट ​​​​​​​हुआ था हैक

इससे पहले 12 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को भी हैक कर लिया गया था। मामला ट्विटर तक पहंचने पर अकाउंट को तुरंत सुरक्षित किया गया। हैकर्स ने PM मोदी के ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाते हुए तीन मिनट के भीतर दो ट्वीट किए थे। यह ट्वीट देर रात करीब 2.11 बजे से 2.15 के बीच हुए। हैक कर किए गए ट्वीट में बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दिए जाने की बात कही गई थी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments