राजन विशाल ने संभाला जयपुर जिला कलेक्टर का पदभार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) आज वर्ष 2008 बैच के आईएएस राजन विशाल ने आज जयपुर जिला कलक्टर का पदभार संभाला | राजन विशाल जयपुर जिले के 50 वें जिला कलक्टर है | कलेक्टर का पदभार संभालने के बाद राजन विशाल ने बताया कि जिले में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान और उनके कार्यों को पूरी पारदर्शिता से पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी | राज्य सरकार की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्विति के लिए उनका फोकस रहेगा | 

राजन विशाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केसेज को लेकर जिले में राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना पर जोर रहेगा | साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुंचे | विशाल ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट कर्मचारी यूनियन की ओर से रखे गए उनके स्वागत कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि टीम वर्क के साथ जयपुर जिले के लिए कार्य किया जाएगा | प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है | सभी का सामूहिक रूप से योगदान आवश्यक है | इसी से हम जयपुर जिले में कोरोना नियंत्रण के साथ अन्य चुनौतियों का भी मुकाबला कर सकेंगे |

निवर्तमान जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने भी सभी कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए जिले में कोरोना से बचाव एवं अन्य कार्यों की गति पूर्व की भांति बनाये रखने की बात कही | कर्मचारी यूनियन द्वारा विशाल और नेहरा का साफा पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेट कर अभिनन्दन किया गया | 

जिला कलक्टर राजन विशाल ने पदभार संभालने के बाद जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विभिन्न योजनाओं और कार्यों की प्रगति की जानकारी ली |  राजन विशाल ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राज्य की फ्लैगशिप योजनाएं और जिले के राजस्व कार्यों पर चर्चा की |

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान, द्वितीय राजेन्द्र सिंह चारण, तृतीय अशोक शर्मा, चतुर्थ शंकर लाल सैनी, ईस्ट राजीव पाण्डेय, नॉर्थ बीरबल सिंह, जिला कलक्ट्रेट कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अमित जैमन, महासचिव प्रदीप सिंह राठौड़ सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments