विधायक रामलाल शर्मा ने 78 लाख से बनने वाली विमलपुरा से जालिम सिंह का बास तक की सड़क का किया शिलान्यास

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत मिसिंग लिंक सड़क विमलपुरा से जालिम सिंह का बास तक की सड़क का शिलान्यास विधायक रामलाल शर्मा और प्रधान रामस्वरूप यादव ने किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत 2.60 किलोमीटर लम्बाई की उक्त सड़क के निर्माण कार्य में 78 लाख रुपए की लागत आएगी। 

कार्यक्रम से पूर्व ग्रामवासियों द्वारा सड़क कार्य की स्वीकृति पर विधायक रामलाल शर्मा का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। 

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण और जनता के विकास कार्यों के लिए मेरा प्रयास सदैव निरन्तर रहता है। प्रदेश में जब-जब भाजपा सरकार आई है, विकास की गंगा बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं कांग्रेस सरकार ने हमेशा से द्वेषता रखते हुए विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का काम किया है। पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव ने जनता को संबोधित किया |

इस मौके पर सान्दरसर सरपंच किरण यादव, जिला परिषद सदस्य ममता यादव, पंचायत समिति सदस्य सुमन महेश बुनकर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बंशीधर यादव, मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, जगदीश प्रसाद करीरा, नाथूराम यादव, लक्ष्मी नारायण कुमावत, कैलाश सिंह शेखावत, उपसरपंच शंकर यादव, पूर्व उप सरपंच प्रह्लाद सहाय शर्मा, रामनारायण यादव, बुद्धाराम यादव, एसटी मोर्चा अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच रामगोपाल मीणा, पूर्व सरपंच मनोहर सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच गुजरात सिंह शेखावत, भागचंद शर्मा, मुरलीधर यादव, सीताराम मीणा, हनुमान सहाय कुडावत, धर्मेंद्र यादव, भगवान सहाय यादव, श्रीकृष्ण स्वामी, भाजपा मण्डल महामंत्री रामस्वरूप वर्मा, रिशपाल कुमावत, रामरतन कुमावत, बनवारी लाल शर्मा, भागचन्द शर्मा, महेश चन्द्र वर्मा आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments