CISF में 12 वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में नौकरी कर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में 249 हेड कॉन्स्टेबल जीडी के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 12वीं पास अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रायल टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट पर आधारित होगा। सिलेक्टेड उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-4 के अनुसार 25500 रुपए से 81100 रुपए तक सैलरी मिलेगी। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को भत्तों का भी लाभ मिलेगा।

हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन 1 सितंबर, 2019 से 31 मार्च, 2022 तक आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में किए गए परफॉर्मेंस के आधार पर होगा।

पदों की संख्या : 249

वैकेंसी डिटेल्स
सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की पोस्टिंग देश या विदेश कहीं भी हो सकती है। खाली पदों पर महिला उम्मीदवारों के लिए 68 पद और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 181 पद हैं। कुल खाली पदों की संख्या 249 है।

आयु सीमा
आवेदक का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों ने राज्य / राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल और एथलेटिक्स में अपनी प्रतिभा दिखाई हो। कैंडिडेट्स की उम्र 1 अगस्त, 2021 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक होनी चाहिए।

योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स को राज्य / राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल और एथलेटिक्स में प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए।


सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का चयन फिजिकल, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।

हेड कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड लंबाई

पुरुष- 167 सेंटीमीटर

- महिला- 153 सेंटीमीटर

- चेस्ट (पुरुष)- 81-86 सेंटीमीटर

ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments