सौम्या गुर्जर को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर नगर निगम ग्रेटर की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर को आज भी सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई के दौरान नगर निगम की ओर से सीनियर एडवोकेट ने कोर्ट में जो तर्क रखे उसे सुनने के बाद कोर्ट ने मामले पर स्टे देने से इनकार करते हुए अगली सुनवाई की डेट 1 फरवरी दे दी।

नगर निगम के सीनियर एडवोकेट मनीष सिंघवी ने बताया कि हमने कोर्ट में दलील पेश की, कि इस मामले में जो न्यायिक जांच चल रही है उसमें सभी पक्षों की गवाही और एविडेंस रखे जा चुके है। अब केवल दोनों पक्षों की बहस होना बाकी है। बहस के बाद जो परिणाम आएगा। ऐसे में बीच में ही स्टे देना उचित नहीं होगा। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले में जांच पूरी होने और आदेशों के आने की बात करते हुए स्टे देने से इनकार कर दिया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 1 फरवरी की डेट दे दी।

सौम्या गुर्जर को 6 जून को किया था निलंबित

दरअसल राज्य सरकार ने 6 जून को सौम्या गुर्जर को मेयर पद से और अन्य तीन पार्षदों को आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव के साथ हुए विवाद के बाद निलंबित कर दिया था। इस निलंबन के बाद राज्य सरकार ने इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच भी शुरू करवा दी। सरकार के निलंबन के फैसले को सौम्या गुर्जर ने राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इस पूरे प्रकरण में न्यायिक जांच होने तक दखल देने और निलंबन के आदेशों पर स्टे देने से इंकार कर दिया। हाईकोर्ट के राहत नहीं मिलने के बाद सौम्या गुर्जर के समर्थन में भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में तीन बार सुनवाई हो गई, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ। आज भी सुप्रीम कोर्ट में चौथी बार सुनवाई हुई, लेकिन गुर्जर इसमें भी कोई राहत नहीं मिली।

शील धाबाई का कार्यकाल 60 दिन के लिए बढ़ाया
राज्य सरकार ने कार्यवाहक मेयर शील धाबाई के कार्यकाल को 3 दिसंबर तक के लिए था, लेकिन सरकार ने शील धाबाई का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा दिया। इससे पहले सरकार ने अक्टूबर में आदेश जारी करके हुए 60 दिन के लिए कार्यकाल बढ़ाया था। सूत्रों की माने तो सरकार ने इस बार भी सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले और न्यायिक जांच को देखते हुए कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय किया है। अब शील धाबाई 1 फरवरी तक जयपुर नगर निगम ग्रेटर की कार्यवाहक मेयर बनी रहेगी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments