बलाई समाज के विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का किया विमोचन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) बलाई विकास समिति जयपुर ( मुख्यालय चौमूं ) के तत्वावधान में 19 दिसंबर 2021 को बलाई समाज सभा-भवन, कागलिया हनुमान मंदिर के पास, मोरीजा रोड़, चौमूं में आयोजित होने वाले समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधि, नवनियुक्त अधिकारी, कर्मचारी एवं भामाशाहों का विशाल सम्मान समारोह एवं आमसभा के पोस्टर का विमोचन गोविंदगढ में स्थित अभिनव कलेक्शन में मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी बनवारी लाल बुनकर, समिति के पूर्व अध्यक्ष पी.सी. बलाई, सेवानिवृत्त पेंशेजर गार्ड रूडमल कालोया ने किया। 

इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी बुनकर ने बताया कि सम्मान समारोह से प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन होता है एवं अन्य छात्र-छात्राएं को भी प्रेरणा मिलती है। 

समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घसिया, महासचिव हनुमान सहाय झाटीवाल व उपमहासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि भामाशाहों का एवं समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का विशाल सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें वर्ष 2021 में कक्षा 10वीं, 12वीं में 85%, स्नातक, स्नातकोत्तर में 60% एवं IAS, IPS, RAS, RPS, RJS, SI, NEET, IIT, JEE, AIEEE व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित समाज के छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। सभी समाज बंधु 15 दिसंबर 2021 तक अंकतालिका, चयन के आदेश, डिग्री व प्रमाण पत्र की फोटो प्रति शिक्षा समिति के अध्यक्ष फूलचंद सिंगल 9680965285, नरेश कुमार रोजड़ा 9928371391, मूलचंद राय 9784625922, राजेंद्रप्रसाद काला 9660341269, रामस्वरूप मामोडिया 9929360285 नंदकिशोर मोरदिया 9460759140, मुकेश बबेरवाल 7615925738 एवं समिति के पदाधिकारियों तक भिजवा सकते हैं।


 

इस दौरान समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घसिया, महासचिव हनुमान सहाय झाटीवाल, उपकोषाध्यक्ष गोपालचंद सोगण, सचिव रामकरण गोठवाल आदि मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments