भाजपा और कांग्रेस जनता के स्वास्थ्य को ताक में रखकर कर रही रैली की तैयारियाँ

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र चौमूं के विधायक प्रत्याशी रहे एडवोकेट पवन कुमार प्रजापति ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान की वजह से पूरी दुनिया दह्शत में है | राजस्थान में भी संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है | स्कूलों में भी कई बच्चे पॉजिटिव आ चुके हैं | इतना होने के बावजूद भी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 5 दिसंबर को रोड शो करने जा रही है | जिस में भी लगभग 40000 कार्यकर्ताओं का लक्ष्य रखा गया है |

इसी की तर्ज पर महंगाई को मुद्दा बनाकर कांग्रेस की 12 दिसंबर को होने वाली होने वाली महंगाई हटाओ रैली जो दिल्ली में होने जा रही थी, उसकी इजाजत नहीं मिलने पर राजस्थान में कांग्रेस रैली करेगी |

दोनों पार्टियां जनता के हित स्वास्थ्य के बारे में न सोचते हुए सिर्फ चुनाव पर अपना ध्यान रखकर रैलियां कर रही है | कोरोना होने के बावजूद भी आनन-फानन मे रैली की जा रही है | जिससे जनता के जीवन को संकट में डाला जा रहा है, जबकि नया वेरिएंट कितना घातक है अभी तक इसका पता नहीं पड़ा है | जबकि भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस दोनों पार्टियां रैली करने में व्यस्त है | अभी भारत में बूस्टर डोज लगाने का कोई फैसला नहीं हुआ है |


हाल हु में कोविड-19 टास्क फोर्स के चेयरमैन प्रोफेसर नरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि बूस्टर डोज लगवाने का वैज्ञानिक आधार पता करने में अभी 2 हफ्ते और लगेंगे उसकी रिपोर्ट के आधार पर फैसला होगा | जबकि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां 10 दिन में ही एक्टिव मरीज दोगने हो गए 20 नवंबर को यहां एक्टिव रहोगी 103 थे जो अब 203 पहुंच गए | 10 दिन में एक्टिवेट रोगीगी दोगने किसी राज्य में नहीं हुए हैं | 


इस प्रकार कोरोना संक्रमण फैलने के बावजूद भी दोनों पार्टियां राजस्थान के जनता के जीवन को खतरे में डाला जा रहा है | यह बड़ा सोचनीय विषय है ऐसी स्थिति के अंदर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों की रैलियों रद्द करने की मांग करता हूं |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments