कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारत के संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है। वे एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया। खासकर भारत के 80 फीसदी दलित सामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे, उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. अंबेडकर का जीवन संकल्प था। 

चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी, सच्चाई, नियमितता, दृढ़ता, प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मणिकांचन मेल था।


 
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, डीसीसी उपाध्यक्ष गिरिराज देवंदा, रमेश गुलिया, पसस गोगराज देवंदा, सरपंच मुकेश कुमार मीणा, मनोहर लाल सरावता, मनोज अटल, महंत योगेश्वर दास शर्मा,  छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रकला नागौरी, पार्षद आशीष यादव, महेश कुमार यादव, इमामुद्दीन कुरेशी, शायर सिंह तवर, अशोक कुमार रच्छौया, छीतरमल गुरावा, गौरी शंकर कुमावत, संतोष कुमार सैनी, भोलू राम मीणा, गिरधारी लाल बुनकर, रोहित यादव, रामगोपाल शर्मा, नारूराम मीणा, कैलाश बुटोलिया, अभिषेक मोरदिया, अजय जाटावत, सूरज सैनी, सूरज शर्मा, सुरेंद्र सिंह हरसोलिया, रामस्वरूप सौंकरिया, बंशीधर यादव, लालाराम सेपट, विकी नुवाल, संपत लाल नुवाल, जगदीश सैनी, कालूराम सांखला, चरण सिंह चौधरी, कैलाश मीणा, बाबूलाल, ओम प्रकाश सैनी, झाबर देवंदा, बाबू लाल सैनी, प्रहलाद शर्मा, सुरेश फौजी, विकास मीणा, तेजपाल मीणा, कम्युम मंसूरी, सुरेश स्वामी, योगेश, अशोक कुमावत, बंशीधर, बाबूलाल, अर्जुन हरितवाल, शिव सैनी व राकेश इंदौरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि कर बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments